19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#RockOn2 First Poster: फरहान के करीब नजर आईं श्रद्धा कपूर

रॉक ऑन 2 का जबरदस्त पोस्टर हुआ रिलीज... फिल्म की टैगलाइन है- एवरी जेनरेशन फाइंड इट्स वॉइस...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 03, 2016

rock on2

rock on2

मुंबई। अभिनेता फरहान अख्तर की बतौर एक्टर कुछ ही फिल्में है,जिन्हें याद किया जाता है। उन्हीं में से एक है 2008 में आई 'रॉक ऑन'। यह फरहान की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म के म्यूजिक, ड्रामा और जबरदस्त स्टोरी ने सबका दिल जीत लिया था। अब फिल्म के सीक् वल की चर्चा जोरों पर है। हाल ही फिल्म रॉक ऑन 2 का फस्र्ट पोस्टर रिलीज किया गया। पोस्टर एकदम हॉलीवुड स्टाइल का है। फरहान के बैंड में श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई है। जारी पोस्टर में श्रद्धा, फरहान के बेहद करीब नजर आ रही हैं यानी पोस्टर में सबसे ऊपर फरहान नजर आ रह हैं और उनके अगल-बगल अर्जुन-श्रद्धा।


हम आपको बता दें फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में सभी पुराने स्टार फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली के साथ दो नए चहरे श्रद्धा कपूर और शशांक अरोड़ा भी नजर आ रहे हैं। फिल्म की टैगलाइन है- एवरी जेनरेशन फाइंड इट्स वॉइस।

श्रद्धा इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि श्रद्धा ने फिल्म में कई गाने गाए हैं। आपको बता दें कि 'रॉक ऑन 2' की कहानी नार्थ ईस्ट की समस्याओं पर आधारित है और इस कारण फिल्म को मेघालय के शिलॉंग में शूट किया गया है। 'रॉक ऑन 2' को शूजात सौदागर ने डायरेक्ट किया गया है। इससे पहले 'रॉक ऑन' को अभिषेक द्वारा डायरेक्ट किया गया था। फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image