मुंबई। अभिनेता फरहान अख्तर की बतौर एक्टर कुछ ही फिल्में है,जिन्हें याद किया जाता है। उन्हीं में से एक है 2008 में आई 'रॉक ऑन'। यह फरहान की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म के म्यूजिक, ड्रामा और जबरदस्त स्टोरी ने सबका दिल जीत लिया था। अब फिल्म के सीक् वल की चर्चा जोरों पर है। हाल ही फिल्म रॉक ऑन 2 का फस्र्ट पोस्टर रिलीज किया गया। पोस्टर एकदम हॉलीवुड स्टाइल का है। फरहान के बैंड में श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई है। जारी पोस्टर में श्रद्धा, फरहान के बेहद करीब नजर आ रही हैं यानी पोस्टर में सबसे ऊपर फरहान नजर आ रह हैं और उनके अगल-बगल अर्जुन-श्रद्धा।