
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser:अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है।इन् दोनों का प्यार अब नए अंदाज में फैंस के सामने आएगा।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर
अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इंस्टाग्राम पर रणवीर ने नया पोस्टर शेयर किया किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हम प्यार के सीजन में एंट्री करने वाले हैं! #RockyAurRaniKiiPremKahaani का टीज़र कल आउट! 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में करण जौहर के 25वीं सालगिरा में आएगी ये नयी फिल्म।आलिया भट्ट ने भी अपने पर्सनल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी आने वाली फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है।नए पोस्टर में आलिया और रणवीर दोनों रेड आउटफिट में ट्विन करते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट अपनी क्यूट स्माइल के साथ नजर आ रही हैं।
फैंस का इन्तजार हुआ खत्म!
अब उलटी गिनती गिनने का समय आ गया है! प्यार के इस दौर में एंट्री करने के लिए अपने सेट योर रिमाइंडर क्योंकि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ऑफिशल टीज़र 20 जून को रिलीज़ होगा।
जैसे ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्माताओं, निर्देशक और कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर शेयर किए, फैंस ने पोस्टर और टीज़र पर इस तरह के कमैंट्स किये।
एक यूजर ने लिखा, "इस सीजन के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।"
एक यूजर ने लिखा, 'वाव! इंतजार नहीं कर सकता'
एक यूजर ने कमेंट किया,"इसे देखने के लिए एक्ससाइटेड हूं, रॉकी रॉक करने वाला है।"
फिल्म क्या है?
करण जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा फेमस अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं।
Published on:
19 Jun 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
