
नई दिल्ली | कोरोना वायरस को लेकर हाल ही में सुष्मिता सेन एक पोस्ट शेयर किया था और इस महामारी से बचने की दवा बताई थी। उन्होंने एक बोतल की तस्वीर साझा की थी जिसपर लिखा था Stay Home। सुष्मिता द्वारा का पोस्ट इंटरनेट पर छाया रहा और अब उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की एक पेंटिंग सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। रोहमन ने ये पेंटिंग बैटर हाफ सुष्मिता सेन की डिमांड पर बनाई है।
View this post on InstagramA post shared by rohman shawl (@rohmanshawl) on
दरअसल, रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर लॉर्ड शिवा की एक पेंटिगं शेयर की है और उसमें कैप्शन लिखा है- शिवा, जब आपकी बैटर हाफ चाहती हो कि आप कुछ बनाएं जिसपर वो बहुत विश्वास करती हैं तो आप उसमें कामयाब हो ही जाते हैं। रोहमन ने अपनी इस पेंटिंग का क्रेडिट सुष्मिता को दिया है। कमेंट में सुष्मिता ने भी लिखा है- मुझे हमेशा से पता था कि मेरे हमसफर में भी थोड़े शिवा हैं। मैं कितना दोनों (क्रिएटर और उनकी क्रिएशन) से कितना प्यार करती हूं।
View this post on InstagramA post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
बता दें कि कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इस महामारी ने लोगों की जिंदगियों पर लगाम लगा दी है। भारत में भी वायरस से बचाव के लिए लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी घर में रहकर अपनी क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
View this post on InstagramMujhe na, ISHQ hai tumse !!!@sushmitasen47 ❤️❤️ #beckoned 😉
A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl) on
Published on:
28 Mar 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
