
rrr film song ambar se toda singer raag patel become star
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर राजमौली की फिल्म 'RRR' में सोलो सॉन्ग 'अंबर से तोड़ा' गाना गाने वाली 10वीं क्लास की स्टूडेंट राग पटेल रातों-रात स्टार बन चुकी हैं। बता दे कि फिल्म 'RRR' का यह सॉन्ग दर्शकों को काफी ज्यादा पंसद आया हैं।
फिल्म 'RRR' में 'अंबर से तोड़ा' गाना गाने वाली बच्ची गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली हैं। महज 15 साल की उम्र में इतना अच्छा गाना, गाना आसान नहीं हैं। बता दे कि राग बचपन से ही गाने की शोकीन हैं। राग को बचपन से ही सिंगिंग का शौक है। राग ने ढाई साल की उम्र से गाना गाने की शुरुआत की थी।
बता दे कि राग के पिता राजीव पटेल एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और मां रिद्धि पटेल हाउस वाइफ हैं।8 साल की होने के बाद से मां रिद्धि ने उनको शास्त्रीय संगीत सीखने के लिए भेजा। अब उनकी प्लेकबैक सिंगिंग में दिलचस्पी है। दिलचस्प बात यह है कि इसी बीच राग को ब्लॉकबस्टर फिल्म में गाने का मौका मिल गया।
आपको बता दे कि पिछले साल सितंबर में राग के पिता राजीव पटेल को एक फेसबुक पोस्ट दिखी, जिसमें फिल्म की टीम 12 से 15 साल की गर्ल सिंगर की तलाश कर रही थी। फिर उन्होंने अपनी बिटिया राग की आवाज रिकॉर्ड की और राजामौली की टीम को भेज दी। इसके बाद फिल्म की टीम को राग की आवाज पंसद आई। वह उन्होने अपने गाने के लिए राग को चुन लिया।
सबसे खास बात यह हैं कि अहमदाबाद की धरती से राग पटेल अपनी उम्र की पहली सिंगर हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म के हिंदी वर्जन में गाना गाया है। बता दें कि वीवी विजयेंद्र प्रसाद की लिखी तेलुगू फिल्म RRR का एसएस राजामौली ने डायरेक्शन किया है। वहीं, इस फिल्म में एमएम करीम ने संगीत दिया है।
Updated on:
20 Apr 2022 03:31 pm
Published on:
20 Apr 2022 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
