नई दिल्ली। ‘रूला के गया इश्क तेरा’ (Rula Ke Gaya Tera Ishq) के गाने के लिरिक्स और म्यूजिक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। इस गाने ने 2019 की लव सॉन्ग की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। इस गाने में टिकटॉक के स्टार विशाल पांडे (Vishal Pandey), टीना सुद (Sameeksha Sud), भावीन भानुशाली (Bhavin Bhanushali) और निया खान (Niah Khan) पर फरमाया गया है। इस गाने के गायक हैं स्टेबिन बेन (Stebin Ben)।