
Saaho 1st day Box Office Collection: 2019 की बाकी फिल्मों को पछाड़ नया रिकॅार्ड कायम करती दिखी 'साहो', पहले ही दिन शो हुए हाउसफुल
Saaho 1 Day Box Office Collection: बाहुबली प्रभास ( prabhas ) स्टारर फिल्म 'साहो' ( saaho ) कल बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया है। जाहिर है प्रभास का चार्म अभी भी बरकरार है। पूरे डेढ़ साल 'प्रभास' इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं। ऐसे में सभी फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। बता दें, शुक्रवार को 'साहो' के अलावा कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसी कारण मूवी को बहुत बड़ा मुनाफा हुआ है।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुक्रवार को मॉर्निंग शोज में 'साहो' हाउसफुल रही है। 'साहो' के पहले दिन के कलेक्शन को बढ़ाने में एडवांस बुकिंग का भी काफी योगदान रहा। फिल्म ने पहले दिन कुल 24 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 'साहो' ने 8.50 करोड़ रुपये टिकटों की एडवांस बुकिंग से ही जुटा लिए थे। जानकारी के मुताबिक, 'साहो' (हिंदी) ने लगभग 24 करोड़ की ओपनिंग ली है। हालांकि अंतिम आंकड़े तो आने वाले वक्त में ही पता चलेंगे।
गौरतलब है कि यह फिल्म 2019 की तीसरी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग फिल्म है। अबतक इसमें सलमान खान की 'भारत' जिसने करीब 42 करोड़ का कलेक्शन और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' है, जिसने करीब 29 करोड़ की ओपनिंग की थी।
Published on:
31 Aug 2019 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
