23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BOX OFFICE पर दिखा ‘सांड की आंख’ का जलवा, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सांड की आंख'

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 27, 2019

 saand ki aankh

saand ki aankh

नई दिल्ली। इस बार दिवाली के मौके पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' रिलीज हुई है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ की कमाई की थी लेकिन दूसरे दिन तो फिल्म ने कमाल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 9 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

दरअसल, इस शुक्रवार, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई है। जिसके चलते 'सांड की आंख' को 'हाउसफुल 4', और 'मेड इन चाइना' से बड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 13,5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने अच्छा बताया है।

बता दें कि तापसी और भूमि की फिल्म 'सांड की आंख' की कहानी यूपी के बागपत की चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में तापसी और भूमि के साथ विनीत कुमार सिंह और प्रकाश झा भी अहम रोल में हैं। वहीं फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है।