21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांड की आंख का नया गाना रिलीज, इस महान सिंगर ने दी है आवाज

फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 14, 2019

asha_bhosle_sung_aasma_ooncha_from_saand_ki_aankh_out_.jpg

नई दिल्ली। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh) का एक और गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है आसमान। रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, फिल्म सांड की आंख के इससेे पहले दो गाने और रिलीज हो चुके हैं। लेकिन ये तीसरा गाना इस फिल्म की जान है। इस गाने में तापसी और भूमि के सपनों को टूटते हुए दिखाया गया है। ये एक इमोशनल गाना है। वहीं गाने के सिंगर की बात करें तो इस बेहतरीन गाने को सुरों की मल्लिका आशा भोसले ने गाया है। खास बात यह है कि, संगीतकार विशाल मिश्रा ने आशा भोसले के साथ इस गाने को रिकॉर्ड किया है।

बता दें फिल्म सांड की आंख के स्टारकास्ट की तो इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं। पहली बार फिल्मी पर्दे पर ये दोनों एक साथ काम करने जा रही हैं। वहीं इनके अलावा फिल्म में विनीत कुमार और प्रकाश झा भी अहम किरदार निभ रहे हैं। ये फिल्म दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।