
नई दिल्ली। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh) का एक और गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है आसमान। रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं।
View this post on InstagramHumaari gaadi nikal chuki hai... #SaandKiAankh Releasing this Diwali!
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
दरअसल, फिल्म सांड की आंख के इससेे पहले दो गाने और रिलीज हो चुके हैं। लेकिन ये तीसरा गाना इस फिल्म की जान है। इस गाने में तापसी और भूमि के सपनों को टूटते हुए दिखाया गया है। ये एक इमोशनल गाना है। वहीं गाने के सिंगर की बात करें तो इस बेहतरीन गाने को सुरों की मल्लिका आशा भोसले ने गाया है। खास बात यह है कि, संगीतकार विशाल मिश्रा ने आशा भोसले के साथ इस गाने को रिकॉर्ड किया है।
View this post on Instagram#Aasma ooncha hai mera , tu hi choo lena. Song out in 2 hours
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
बता दें फिल्म सांड की आंख के स्टारकास्ट की तो इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं। पहली बार फिल्मी पर्दे पर ये दोनों एक साथ काम करने जा रही हैं। वहीं इनके अलावा फिल्म में विनीत कुमार और प्रकाश झा भी अहम किरदार निभ रहे हैं। ये फिल्म दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
Published on:
14 Oct 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
