
SAHEB BIWI AUR GANGSTER 3
इन दिनो संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायोपिक 'संजू' को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। इसी के साथ संजय दत्त की एक ओर फिल्म का ट्लेर लॉन्च हो गया है। फिल्म का नाम है 'साहब बीवी और गैंगस्टर'। ट्लेर में संजय दत्त बंदूक थामे हुए भी नजर आ रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुआ पोस्टर
इस फिल्म के अब तक दो पोस्टर और एक मोशन पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। इस कड़ी में इस फिल्म का दूसरा मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया। इस मोशन पोस्टर को संजय दत्त ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए संजय दत्त ट्वीट किया - 'खेल अब होगा तीन गुना तीखा।'इस फ्रेंचाइजी की फिल्म में पहली बार संजय दत्त की एंट्री हुई है। इस फिल्म के पहले के दोनों पार्ट ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
संजय दत्त की मौजूदगी से फिल्म और भी दमदार
इस फिल्म के निर्देशक तिग्मांशू धूलिया हैं।बता दें, यह फिल्म रजवाड़े, क्राइम और राजनीति की अनूठी कहानियों के लिए चर्चित है। इस फिल्म में संजय दत्त की मौजूदगी से फिल्म और भी दमदार हो गई है। गौरतलब है कि ‘भूमि’ के बाद संजय दत्त की ये दूसरी फिल्म होगी। संजय दत्त इस फिल्म में ग्रे शेड में नजर आएंगे।
ये कलाकार आएंगे नजर
तिग्मांशू धूलिया निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल, चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी पुराने राजा के रूप में नजर आने वाले जिमी शेरगिल, उनकी रानी और एक विलेन के इर्द-गिर्द घूमती है। जिमी शेरगिल इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इससे भी बड़ी बात ये है कि संजय दत्त की फिल्म का ये ट्रेलर ‘संजू’ की रिलीज से महज एक दिन बाद ही आ रहा है।उम्मीद है कि इस फिल्म को 'संजू' की पॉपुलैरिटी का फायदा जरुर मिलेगा।
Published on:
30 Jun 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
