
Sahil Khan Second Wife Photos
Sahil Khan Second Wife Photos: स्टाइलिश साहिल खान (Sahil Khan) को कौन नहीं जानता। साहिल वो सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। बॉडी बिल्डर साहिल खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने दूसरी बार शादी की है। महिला कौन है? इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर दूसरी पत्नी (Sahil Khan Second Wife) की खूबसूरत तस्वीरें जरूर शेयर की हैं। कपल की फोटो देखने के बाद फैंस मन ही मन गदगद हो गए हैं।
एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) की दूसरी पत्नी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पिछले कुछ दिनों में साहिल खान (Sahil Khan) ने उनकी ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वैलेंटाइन (HAPPY VALENTINES DAY) डे के दिन फोटो शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइन डे बेबी। लव एंड लाइट फॉर यू”
इसके अलावा साहिल ने दूसरी पत्नी की वीडियो भी शेयर की है। फैंस वीडियो को देखकर आहें भर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Rakul Preet-Jackky Bhagnani की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बात साल 2003 की है जब हैंडसम साहिल खान (Sahil Khan) ने निगार खान (Nigar Khan) से शादी की थी। हालांकि की यह रिश्ता ज्यादा दिन चल न सका। दोनों के बीच मनमुटाव हुआ और दोनों अलग रहने लगे। फिर साल 2005 में दोनों का तलाक ले लिया।
Published on:
21 Feb 2024 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
