8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटे बाद कैसी है Saif Ali Khan की हालत, कब मिलेगा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज? जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट 

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान पर हमला हुए 48 घंटे हो चुके हैं। अब कैसी है एक्टर की हालत और कब उन्हें मिलेगा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज जानें सैफ से जुड़ी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट।

2 min read
Google source verification
Saif Ali Khan health update and discharge date from hospital what doctors advice

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला हुए 48 घंटे हो चुके हैं। गुरुवार को एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर उन्हें चाकू मार दिया था। तब से वो अस्पताल में भर्ती हैं।

अब कैसी है एक्टर की हालत और कब उन्हें मिलेगा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज जानें सैफ से जुड़ी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट।

यह भी पढ़ें: दर्द से छटपटा रहे थे सैफ अली खान, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने किया खुलासा

हुई थी आपातकालीन सर्जरी

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में जख्मी हालत में एडमिट किया गया था। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान के शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे, जिसमें से 2 गहरे थे। सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा 2.5 इंच का चाकू टुकड़ा निकाला था। सफल सर्जरी के बाद सैफ अली खान को ICU में रखा गया।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट

डॉक्टर ने क्या कहा?

डॉक्टर ने कहा- "हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनकी प्रोग्रेस के मुताबिक, उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।"
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम ने सैफ अली खान की जांच की और उन्हें चलने में मदद की। वो फिलहाल अच्छे से रिकवर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिना खान ने कैंसर से ठीक होने की छोड़ी आस! आंखों में आंसू लिए बोलीं- कोई दवाई अब…

हमलावर अभी भी फरार

वहीं दूसरी तरफ 48 घंटे से अधिक समय हो जाने के बाद भी सैफ पर हमला करने वाले को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। एक शख्स की गिरफ्तारी हुई मगर वो भी उस केस से जुड़ा नहीं बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह से ही 30 से अधिक पुलिस टीमों के प्रयासों के बावजूद, हमलावर अभी भी फरार है।