8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसी है Saif Ali Khan की हालत, सर्जरी में क्या मिला डॉक्टर्स को? जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट 

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है, डॉक्टर्स ने एक उनकी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट भी बताई है। यहां जानिए सर्जरी में उन्हें क्या मिला जिसकी वजह से इतना समय लग गया ऑपरेशन होने में।

2 min read
Google source verification

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर बीती रात उनके ही घर में चाकू से एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। इसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी की गई है।

उनकी सर्जरी में काफी वक्त लगा। ऐसा क्यों हुआ और अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत यहां जानिए लेटेस्ट हेल्थ अपडेट।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, करीना कपूर ने 8 घंटे पहले डाला था ये पोस्ट

गर्दन और रीढ़ की हड्डी में आई गहरी चोट

सैफ अली खान का ऑपरेशन लीलावती अस्पताल में डॉ. नितिन डांगे ने किया। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान की गर्दन, रीढ़ की हड्डी और हाथ पर चोट आई थी। गर्दन और रीढ़ की हड्डी की चोट ज्यादा गहरी थी। इसलिए सर्जरी करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान नहीं थे बदमाशों का पहला निशाना? हुआ बड़ा खुलासा

रीढ़ की हड्डी में फंसा था चाकू का टुकड़ा

सभी जांच करने बाद उन्हें पता चला कि रीढ़ की हड्डी में कुछ फंसा है। इसलिए तुरंत ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स को उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा मिला। ये 2.5 इंच का था, इसे निकालने में लीक हो रहे स्पाइनल कोड से फ्लूइड को रोकने के लिए सर्जरी करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पहुंचे सैफ अली खान के घर, पूरे मामले की करेंगे जांच

सैफ अली खान ICU वार्ड में हुए शिफ्ट

इसके बाद प्लास्टिक सर्जरी टीम ने सैफ के कुछ घावों को सही करने के लिए ऑपरेशन किया। इन दोनों ऑपरेशन को करने में ही इतना समय लग गया। ताजा अपडेट ये है कि एक्टर को ऑपरेशन थिएटर से ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल सैफ का परिवार उनके साथ अस्पताल में हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद सैफ-सारा अली खान का ये वीडियो हो रहा है वायरल, जाने क्यों?

वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस सैफ पर हुए हमले की जांच में जुटी है। उन्हें कुछ सुराग मिले हैं और हमलावर को पकड़ने के लिए कई टीम्स को तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक बहुत जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।