29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saif Ali Khan की दूसरी बेगम नहीं बनना चाहती थीं Kareena Kapoor Khan, कई बार ठुकराए मैरिज प्रपोजल

बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की है. दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘टशन’ (Tashan) के सेट से आगे बढ़ी थी और शादी पर आकर खत्म हुई. इसी फिल्म के दौरना सैफ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 24, 2022

saif_ali_khan_kareena_kapoor_khan_second_marriage.jpg

Saif Ali Khan की दूसरी बेगम नहीं बनना चाहती थीं Kareena Kapoor Khan, कई बार ठुकराए मैरिज प्रपोजल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने फिल्मों के सेट से अपने प्यारी की शुरूआत की और शादी कर खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक इंडस्ट्री के लवेबल कपल के बारे में बताने जा रहे हैं. इन दोनों के प्यार की शुरूआत भी फिल्म के सेट से हुई थी और शादी तर पहुंची. अब दोनों के दो बच्चे भी हैं. जी हां, हम बाद कर रहे हैं इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की जोड़ी के बारे में. दोनों के बीच नजदीकियां साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ (Tashan) की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं.

इसके बाद कुछ साल डेट करने के बाद साल 2012 में सैफ करीना ने शादी कर ली थी, लेकिन कहा जाता है कि सैफ अली खान का करीना को शादी के लिए प्रपोज करना इतना आसान भी नहीं था. बताया जाता है कि करीना कपूर ने शादी के लिए सैफ को हां नहीं कहा था, बल्कि ऐसा कहा जाता है कि करीना ने तो दो-दो बार सैफ के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो शादी के लिए दो बार ना बोल चुकी थीं.

यह भी पढे़ं: नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, लेकिन मार-मार के बनाया गया था स्टार; जब Rekha ने सुनाई अपनी कहानी

करीना ने बताया था कि 'फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान ग्रीस में सैफ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. तब उन्होंने सैफ को हां नहीं कहा था. इसके बाद सैफ ने इसी फिल्म की लद्दाख में चल रही शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को प्रपोज किया था, लेकिन तब भी शादी के लिए करीना अपना मन नहीं बना पाई थीं'. करीना ने आगे बताया कि 'ऐसा नहीं था कि वे सैफ अली खान को चाहती थीं, लेकिन बस वे उन्हें और समझना चाहती थीं. सैफ से शादी का डिसीजन उनकी लाइफ के बेस्ट डिसीजन्स में से एक था'.

बता दें कि सैफ की ये करीना कपूर खान से दूसरी शादी थी. इससे पहले साल 1991 में सैफ की शादी अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. ये शादी 13 साल चली और साल 2004 में तलाक लेकर अमृता और सैफ एक दूसरे से अलग हो गए थे. इस शादी से अमृता और सैफ को दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान हुए थे और अब करीना कपूर खान से सैफ को दो बच्चे हैं जिनका नाम तैपूर अली खान और जाहंगीर अली खान है.

यह भी पढ़ें:'कितने आदमी थे', Sholay के इन तीन शब्दों के फेमस डॉयलॉग को बोलने के लिए छूट गए थे 'गब्बर' के पसीने