Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान चाकू कांड: आरोपी शहजाद के वकील ने जांच पर उठाए सवाल

सैफ अली खान चाकू कांड: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने बताया कि शहजाद को "बांग्लादेश के नाम पर" फंसाया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jan 19, 2025

Saif Ali Khan Attack Accused Shahzad

Saif Ali Khan Attack Accused Shahzad

सैफ अली खान चाकू कांड: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था। उसे नहीं पता था कि यह किसी स्टार का घर है। उसका मकसद चोरी करना था।

शहजाद को नोटिस नहीं दी गई; जांच अधूरी है: वकील संदीप शेरखाने

संदीप शेरखाने ने बताया, “दलील पेश की गई है कि जो जांच की गई वह अधूरी है। शहजाद को नोटिस नहीं दी गई थी। हत्या के प्रयास का सैफ अली के बयान में जिक्र नहीं है और धमकी से संबंधित भी कुछ नहीं है।“

आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता को लेकर वकील ने कहा, “यह गलत है। उसके पास कई साल से भारत में रहने के दस्तावेज हैं। पुलिस ने कहा कि शहजाद मात्र छह महीने से देश में रह रहा है जो गलत है। उसे फंसाया जा रहा है।"

आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता और षड्यंत्र को लेकर उन्होंने कहा, “सैफ अली का कोई भी बयान ऐसा नहीं है कि उन्हें किसी देश या किसी से कोई खतरा हो। पांच दिन के रिमांड के बाद हम आगे के बारे में देखेंगे कि क्या करना है।"

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया।

आरोपी के वकील का दावा: बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी, आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी है। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय उसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा। हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके।

बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।

6 बार चाकू से किया गया था एक्टर सैफ पर हमला

गौरतलब है 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, विजय दास नहीं ये है असली नाम