23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे सैफ अली, किस्सों में धड़कती दिल्ली

यह शायद इत्तफाक ही है कि अब तक जितनी भी भारतीय वेब सीरीज दिखाई जा चुकी हैं, उनमें से ज्यादातर की पृष्ठभूमि दिल्ली रही है। चाहे वह नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' और 'लैला' हो, जी5 की '377 एबनॉर्मल', अमेजन प्राइम वीडियो की 'मेड इन हेवन' या हॉटस्टार की 'होस्टेजेस', सभी की शूटिंग दिल्ली-एनसीआर में हुई थी।

2 min read
Google source verification
एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे सैफ अली, किस्सों में धड़कती दिल्ली

एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे सैफ अली, किस्सों में धड़कती दिल्ली

-दिनेश ठाकुर
किसी शायर ने कहा है- 'चेहरे पे सारे शहर के गर्दे-मलाल है/ जो दिल का हाल है, वही दिल्ली का हाल है।' दिल्ली देश का दिल है और इन दिनों जो दिल्ली का हाल है, वही सारे देश का हाल है। सड़कों पर वीरानी, बाजारों में सन्नाटा और लोग अपने-अपने घरों में कैद। सिनेमाघर बंद हैं और टीवी चैनल्स के पास नए शो नहीं हैं। इसका सीधा फायदा ओवर द टॉप (ओटीटी) कंपनियों को हो रहा है। इनके प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने वालों की गिनती लगातार बढ़ रही है। यह शायद इत्तफाक ही है कि अब तक जितनी भी भारतीय वेब सीरीज दिखाई जा चुकी हैं, उनमें से ज्यादातर की पृष्ठभूमि दिल्ली रही है। चाहे वह नेटफ्लिक्स की 'दिल्ली क्राइम' और 'लैला' हो, जी5 की '377 एबनॉर्मल', अमेजन प्राइम वीडियो की 'मेड इन हेवन' या हॉटस्टार की 'होस्टेजेस', सभी की शूटिंग दिल्ली-एनसीआर में हुई थी।

View this post on Instagram

Saturday Mood: Morocco '09 💯

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

निर्भया कांड पर बनी 'दिल्ली क्राइम' में एक पुलिस अफसर की आंख से दिल्ली को देखने-समझने की कोशिश की गई। रिची मेहता के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल वगैरह ने अहम किरदार अदा किए। निर्देशक दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार की 'लैला' में दिल्ली का दूसरा चेहरा दिखाया गया। इसकी हिन्दू नायिका (हुमा कुरैशी) पर मुस्लिम युवक से शादी के बाद मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। इस वेब सीरीज को लेकर उसी तरह का विवाद हुआ, जैसा 199५ में मणि रत्नम की 'बॉम्बे' को लेकर उठा था। उसमें मुस्लिम नायिका (मनीषा कोइराला) की हिन्दू युवक (अरविंद स्वामी) से शादी दिखाई गई थी। निर्देशक सुधीर मिश्रा की वेब सीरीज 'होस्टेजेस' सियासत और जुर्म की कॉकटेल थी। इसकी नायिका (टिस्का चोपड़ा) एक नेता की सर्जन है। एक गिरोह उसके परिजनों का अपहरण कर लेता है और फिरौती के तौर पर नेता के कत्ल की शर्त रखता है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'मेड इन हेवन' में दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है, जो शादियां करवाती है। कहानी का ताना-बाना रिश्तों में छल-कपट और जलन को लेकर बुना गया था।

View this post on Instagram

Fall i̶n̶ ̶l̶o̶v̶e̶ asleep... #Mess 😝

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

अब अमेजन प्राइम वीडियो के लिए दिल्ली की पृष्ठभूमि पर 'दिल्ली' नाम की वेब सीरीज बनाने की तैयारियां चल रही हैं। पिछले साल आई नेटफ्लिक्स की 'सेक्रेड गेम्स' के बाद यह सैफ अली खान की दूसरी वेब सीरीज होगी। पहले इसका नाम 'तांडव' रखा गया था। संकेत हैं कि बनने-बनते 'दिल्ली' नाम भी बदल सकता है।इसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जो 'झूम बराबर झूम', 'गुंडे', 'सुलतान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि 'दिल्ली' अमरीकी सियासी थ्रिलर 'हाउस ऑफ कार्ड्स' से प्रेरित होगी। इसे नौ भाषाओं में डब किया जाएगा। अली अब्बास दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़कर निकले हैं, इसलिए उम्मीद है कि उनकी वेब सीरीज में दिल्ली का मिजाज और माहौल ज्यादा बनावटी नहीं होगा।