24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1100 करोड़ का मालिक है यह एक्टर, 800 करोड़ का घर, स्विटजरलैंड में 33 करोड़ का बंगला, जीता ऐसी लग्जरी लाइफ

800 करोड़ का घर, स्विट्जरलैंड में 33 करोड़ का बंगला, 11 अरब करोड़ का मालिक है यह एक्टर....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 18, 2019

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan

सैफ अली खान Saif Ali Khan और करीना कपूर Kareena Kapoor के बेटे तैमूर अली खान Taimur Ali khan का जन्मदिन आगामी 20 दिसंबर को है। उनके पैरेंट्स ने उनके तीसरे बर्थडे की प्लानिंग अभी से शुरू कर दी हैं। तैमूर बॉलीवुड सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वे भी अक्सर अपनी मॉम करीना की तरह हमेशा स्टाइलिश नजर आते हैं। यहां तक कि वह जानी मानी कंपनियों के ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनते हैं। जिनकी कीमत जानकर आम आदमी दातों तले अंगूली दबाने पर मजबूर हो जाता है। इतना नहीं उन्हें केयर करने वाली नैनी भी एक महीने की डेढ़ लाख रुपए से अधिक सैलरी लेती हैं। ऐसे लोगों में जहन में आता है कि आखिरकार उनके पिता सैफ अली खान कितनी जायदाद के मालिक हैं।

11 अरब करोड़ के मालिक हैं सैफ Sai ali khan total properties
अभिनेता सैफ अली खान को पैटोदी के नवाब से जाना जाता है। वे अरबों करोड़ रुपए के मालिक और एकदम लग्जरी लाइफ जीते हैं। खबरों के मुताबिक फिलहाल सैफ की कुल संपत्ति लगभग 1100 करोड़ रुपए यानी 11 अरब है। वे हर साल 55 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।

800 करोड़ का है पैटोदी पलैस
सैफ के पैटोदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है जो हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। इसके अलावा उनका स्विट्जरलैंड में लगभग 33 करोड़ रुपए का एक बंगला है। वह नवाबों के खानदान से हैं। उनके पिता मंसूर अली खान पैटोदी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और भोपाल के नवाब रह चुके हैं।

9.32 लाख है एक बाइक
सैफ के पास एक से बढ़कर एक महंगी, लग्जरी और स्टाइलिश बाइक और कारों का कलेक्शन हैं। उनके पास 9.32 लाख रुपए की कीमत वाली हर्ले डेविडशन आइरन 883 बाइक है। उन्होंने अमृता सिंह से तलाक लेकर अभिनेत्री करीना कपूर कपूर से दूसरी शादी की है। दोनों एक बेटा तैमूर है जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। अमृता सिंह से सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम खान।