20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेस 4’ की स्टारकास्ट पर बड़ा अपडेट, कौन होगा हीरो और विलेन? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

Race 4 Update: रेस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त रेस-4 का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। इसके प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया है कि फिल्म में कौन है कौन नहीं।

2 min read
Google source verification
race 4

Race 4

Race 4 Update: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रेस’ के चौथे पार्ट को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं। अब फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस पर लेटेस्ट अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया कि ‘रेस 4’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फिल्म जरूर बनेगी।

रेस 4 की लेटेस्ट अपडेट 

रमेश तौरानी ने बताया कि अभी तक सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से फिल्म को लेकर बात चल रही है। बाकी किसी भी मेल या फीमेल एक्टर को फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। यानी अब तक सामने आए बाकी सारे नाम सिर्फ अफवाह हैं।

यह भी पढ़ें: मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में दिखा बॉलीवुड का दर्द, सलीम खान-अमिताभ बच्चन की झप्पी का वीडियो वायरल

रेस 4 की स्टारकास्ट अपडेट

बीते कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्टर हर्षवर्धन राणे को ‘रेस 4’ में विलेन का रोल मिल गया है। लेकिन प्रोड्यूसर ने साफ किया है कि ये खबर पूरी तरह फर्जी है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। मगर ये दावा भी गलत साबित हुआ।

चल रही है रेस-4 की स्क्रिप्टिंग 

रमेश तौरानी ने मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि जब तक उनकी पीआर टीम की ओर से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन न आए, तब तक किसी न्यूज पर यकीन न करें। फिलहाल ‘रेस 4’ की स्क्रिप्टिंग चल रही है। अभी ये साफ नहीं है कि सैफ और सिद्धार्थ ने फिल्म को साइन किया है या नहीं। जल्द ही इस पर भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकती है।

यह भी पढ़ें:‘सिकंदर’ ने शनिवार को पकड़ी रफ्तार, L2 Empuraan से इतना ज्यादा हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रेस-3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रेस-3 की बात करें तो रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित रेस फ्रैंचाइजी की पिछली किस्त में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे कई सितारे शामिल थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर 217 करोड़ रुपये की कमाई की थी।