
अमृता से तलाक लेना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं सैफ, सालों से है पछतावा, अब छलका दर्द
आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' ( jawani janeman ) के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेता सैफ अली खान ( saif ali khan ) ने एक बार फिर अपनी पुराने दिनों को याद किया। एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंंह ( amrita singh ) से टूटे रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने अलग रहते हुए भी बेटी सारा अली खान ( sara ali khan ) और बेटे इब्राहिम अली खान ( ibrahim ali khan ) का ध्यान रखा।
उस वक्त सिर्फ 20 साल का था
सैफ ने कहा कि 'तलाक दुनिया की सबसे खराब चीज है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं आज भी महसूस कर सकता हूं और सोचता हूं कि जो है उससे कुछ अलग भी हो सकता था। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस बात को अपने मन से निकाल पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगीं। मैं उस वक्त सिर्फ 20 साल का था। आज मुझमें बहुत बदलाव आ चुका है। इसका दूसरा पहलू देखना भी जरूरी है। आप चाहते हैं कि आपके पेरेंट्स हमेशा साथ रहें, जबकि वह भी दो अलग इंडिविज्वल होते हैं। तो ऐसे में आज हर कोई मॉर्डन रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।
बच्चों के लिए माहौल अच्छा रहना जरूरी
एक्टर आगे बताते हैं कि किसी भी बच्चे को उसके घर-परिवार और एक सहजता से अलग नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। पर गौर करें तो कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं, पेरेंट्स साथ नहीं होते या होते हुए भी बहुत सारी शिकायतें मन में होती हैं। लेकिन इस बीच एक स्टेबल घर और वातावरण बच्चों को मिलना जरूरी है।'
आपको बता दें कि सैफ ने अमृता से साल 2004 में तलाक लिया था।
Published on:
22 Jan 2020 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
