21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1995 में हुए तंदूर कांड पर बनने वाली फ‍िल्‍म में सैफ निभाएंगे लीड किरदार

सैफ अली खान ( saif ali khan ) अब जल्द ही 1995 में हुए तंदूर कांड पर बनने वाली फ‍िल्‍म का हिस्सा बनेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 29, 2020

1995 में हुए तंदूर कांड पर बनने वाली फ‍िल्‍म में सैफ निभाएंगे लीड किरदार

1995 में हुए तंदूर कांड पर बनने वाली फ‍िल्‍म में सैफ निभाएंगे लीड किरदार

'जवानी जानेमन' ( jawani janeman ) के प्रमोशन में व्यस्त सैफ अली खान ( saif ali khan ) अब जल्द ही 1995 में हुए तंदूर कांड पर बनने वाली फ‍िल्‍म का हिस्सा बनेंगे। फिल्म में स्टार लीड किरदार निभाएंगे। बंटी वालिया ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। तंदूर कांड नैना साहनी नाम की एक महिला की हत्या की कहानी है। इस फ‍िल्‍म में मुख्‍य किरदार दोषी और कांग्रेसी नेता सुशील शर्मा और जांच अधिकारी का है। फिलहाल फिल्म में सैफ के किरदार को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

तंदूर कांड मामला

3 जुलाई, 1995 की रात एक बजे अशोक यात्री निवास होटल में बगिया रेस्‍तरां में तंदूर के अंदर एक शव जलाने की कोशिश की गई। नैना साहनी नाम की एक महिला की हत्‍या के बाद उसे जलाया गया था। यूथ कांग्रेस के पूर्व नेता और नैना के पति सुशील शर्मा इसके आरोपी हैं। सुशील को इस मामले में जेल हुई थी। दिसंबर 2018 में 23 साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद सुशील की रिहाई हुई।