19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान ने इन टॉप 5 फिल्मों से बॉलीवुड में बनाई थी जगह

सैफ के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। उन्होंने बॉलीवुड में साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से की थी।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 08, 2018

Saif Ali khan

Saif Ali khan

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान अपनी एक्टिंग के कारण दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में काई हिट फिल्में की है। उनका जन्म 16 अगस्त, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थे और मां शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की एक मशहूर अभिनेत्री थी। सैफ के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। उन्होंने बॉलीवुड में साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से की थी। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद इन्होंने कई फिल्में की लेकिन इनकी किस्मत साल 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' से बदली। इसके बाद सैफ ने कई हिट फिल्में की। जिसमें से आज हम आपको इनकी टॉप पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं।

'हम साथ साथ हैं'

साल 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' एक म्यूजिकल ड्रामा, फैमिली फिल्म है। यह सूरज आर बरजात्या के निर्देशन में बनी थी। यह मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश ने मुख्य भूमिका अदा की थी। इनके अलावा एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और तब्बू इनके अपोजिट नजर आई थीं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सभी का दिल जीत लिया था।

'कल हो ना हो'

डायरेक्टर निखिल आडवानी की फिल्म 'कल हो ना हो' साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें सैफ अली खान और शाहरुख खान कोे कास्ट किया गया था। इसके अलावा इनके अपोजिट एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लीड रोल में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

'हम तुम'

साल 2004 में आई फिल्म 'हम तुम' एक ड्रामा मूवी थी। इसमें कॉमेडी और रोमांस का भी जबरदस्त डोज देखने को मिला था। इसका निर्देशन कुनाल कोहली ने किया था। बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

'रेस'

अब्बास अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'रेस' सिनेमाघरों में साल 2008 में रिलीज हुई थी। यह एक एक्शन और ड्रामा फिल्म है। यह एक मल्टी स्टारर मूवी है इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और एक्ट्रेस बिपाशा वसु ने मुख्य भूमिका अदा की थी। इनके अलावा एक्टर अनिल कपूर ने भी लीड रोल अदा किया था। इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था।

'ओमकारा'

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा' साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक एक्शन और ड्रामा फिल्म थी। इसमें एक्टर अजय देवगन और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका अदा की थी। इनके अलावा इसमें इनके अपोजिट एक्ट्रेस करीना कपूर नजर आई थी। बता दें कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया था।