20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सरेआम सैफ को रोका इंदौर के सुरक्षाकर्मी ने, कहा- सर आईडी तो दिखानी ही पड़ेगी!

हर बार की तरह इस बार भी 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में काफी सतर्कता बरती गई है। सुरक्षा की वजह से जरुरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए गए।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 17, 2018

saif ali khan

saif ali khan

हर बार की तरह इस बार भी 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में काफी सतर्कता बरती गई है। सुरक्षा की वजह से जरुरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए गए। पुलिस ने हर तरह से हिफाजत के पुख्ता इंतजाम किए थे। कुछ इसी तरह की सुरक्षा इंदौर में भी की गई। जिसका सामना सैफ अली खान को भी करना पड़ा।

25 सालों से इस बात को लेकर सैफ की उड़ती है खिल्ली! आज भी जारी है सिलसिला

दरअसल 15 अगस्त की हाई सिक्यूरिटी के बीच फिल्म अभिनेता सैफ अली खान बुधवार सुबह इंदौर से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे, पर उन्हें एंट्री गेट पर ही रोक दिया गया। वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें आईडी कार्ड दिखाने को बोला है।

सैफ ने दी प्रतिक्रिया

इस पर सैफ ने कहा, जब उन्होंने सुरक्षाकर्मी को ये कहा कि उन्हें सभी जानते हैं तो इस पर ऑफिसर ने कहा यह मेरी ड्यूटी है। इस पर सैफ ने उन्हें आईडी दिखाया और फिर प्रवेश किया। बाद में उन्होंने सीनियर ऑफिसर्स से मुलाकात की और एएसआई को बुलाकर धन्यवाद भी कहा और विजिटर्स बुक में लिखा कि इंदौर में सुरक्षा को लेकर काफी सजगता है और यहां का स्टाफ काफी सहयोगी है।

Bharat Movie Teaser: बाबू जी कहते थे, कुछ रिश्ते जमीन से होते है और कुछ खून से

परिवार संग मनाया जन्मदिन

सैफ ने अपना 48वां बर्थडे अपनी पत्नी करीना कपूर,दोस्तों और बच्चों के साथ मनाया। जश्न के इस मौके पर सैफ की बहन सोहा उनके पति कुणाल खेमू और करीना की बहन करिश्मा भी मौजूद थीं। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में सैफ और अमृता के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम भी मौजूद थे। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अटल ब‍िहारी वाजपेयी के न‍िधन पर बॉलीवुड में शोक, अमिताभ बच्चन सह‍ित इन स‍ितारों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि