7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना कपूर से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने लिखा था पहली पत्नी अमृता को खत, कही थी ये इमोशनल बात

करीना कपूर और सैफ की शादी के समय सारा काफी खुशी के साथ शादी में सम्मलित हुईं थी लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते है कि शादी के ठीक एक दिन पहले सैफ ने अमृता को खत लिखकर कही थी दिल की बात

2 min read
Google source verification
Saif Ali sent a note to Amrita

Saif Ali sent a note to Amrita

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने साल 1991 में 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से परिवार के विरूद्ध जाकर शादी की थी। तब सैफ की उम्र 20 साल की थी। यह शादी करीब 13 साल चली। इस दौरान उनके दो बच्चे सारा अली और इब्राहिम के जन्होम लेने के बाद से दोनों के रिश्तों में दरार आना शुरू हो गई। और साल 2004 में सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया। जब सैफ-करीना कपूर से शादी करने जा रहे थे तब एक दिन पहले उन्होंने पूर्व-पत्नी अमृता को एक चिट्ठी लिखकर जानकारी दी थी, जिसके बाद सारा अली खान शादी में शरीक होने आईं थीं।

यह भी पढ़ें : दीया मिर्जा की शादी में न कन्यादान न ही विदाई, वजह बताते हुए बोलीं-और जोड़े भी करेंगे ऐसा

सारा बोलीं-मैं वैसे भी आ रही थी
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह करीना से शादी करने वाले थे, तो उन्होंने अमृता को एक चिट्ठी लिखी थी। उनका कहना था,'जब मैं करीना से शादी कर रहा था, किसी कारण से मैंने अमृता को एक नोट में लिखा कि ये एक नए अध्याय की शुरूआत है। मैंने लिखा कि हमारा एक इतिहास रहा है और हम दोनों के लिए शुभकामनाएं की तर्ज पर है। मैंने इसे भेजने से पहले करीना को भी दिखाया। फिर भेज दिया। सारा ने मुझे फोन कर बताया,'मैं वैसे भी आ रही थी, लेकिन अब दिल में खुशी लेकर आ रही हूं।' मुझे लगता है कि इसमें शामिल होने वाले सब लोगों का यही दृष्टिकोण था।

शादी के लिए अमृता ने किया सारा को तैयार
सैफ-करीना की शादी में शरीक होने को लेकर 'कॉफी विद करण' शो में सारा अली ने बताया था,'मेरी मां ने मुझे मेरे पिता की शादी के लिए तैयार किया था। कई लोग यह मानते थे कि करीना या मेरी मां को अजीब लगा होगा। हालांकि यह सब बहुत सहज था। सब लोग बहुत परिपक्व थे। गौरतलब है कि हाल ही करीना ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इससे पहले उनको एक बेटा है जिसका नाम तैमूर है।