Published: Feb 18, 2021 12:57:08 pm
पवन राणा
मुंबई। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) की वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) से शादी महिला पंडित ने करवाई। महिला पंडित के शादी में फेरे करवाने के फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। दीया ने भी ऐसा ही एक फोटो शेयर किया था। इसे लेकर लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुरुष की जगह महिला पंडित से शादी सम्पन्न करवाना महिला सशक्तिकरण का एक पड़ाव है। अब दीया ने एक पोस्ट में अपने इस निर्णय को सही ठहराते हुए बताया है कि उन्होंने कन्यादान और विदाई को भी ना कहा।