26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy birthday Sakshi Tanwar: ‘दंगल’ में काम करने के लिए साक्षी को ‘बेलने पड़े थे पापड़’, देनी पड़ गई थी इस चीज की कुर्बानी

Aamir khan के साथ 'Dangal' में भी साक्षी के किरदार की काफी तारीफ हुई। पर क्या आप जानते हैं कि 'दंगल' में उनके सेलेक्शन के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी छिपी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 12, 2019

Dangal

Dangal

आज Tv industry की सबसे खूबसूरत और जानी- मानी Actress Sakshi Tanwar अपना 46वां Birthday मना रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू न सिर्फ टीवी बल्कि बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी बिखेरा है। साक्षी जहां टीवी पर 'Kahani ghar-ghar ki' से चर्चा में आई थीं वहीं Aamir khan के साथ 'Dangal' में भी साक्षी के किरदार की काफी तारीफ हुई। पर क्या आप जानते हैं कि 'दंगल' में उनके सेलेक्शन के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी छिपी है।

बॅालीवुड फिल्म 'दंगल' ने न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी खूब सराहना बटोरी थी। करीब 2000 करोड़ रुपए की कमाई के साथ यह फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्पोर्ट्स फिल्म बनी।

फिल्म की स्टार कास्ट का सेलेक्शन करने में फिल्म की टीम को काफी वक्त लगा था। खासतौर पर फिल्म में गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज का सेलेक्शन करने में काफी वक्त लगा था। IMDb पर मौजूद जानकारी की मानें गीता और बबीता के रोल के लिए करीब 3000 से लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था।

आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी मिलकर ये ऑडिशन लिया करते थे। काफी ऑडिशन्स के बाद फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा और सुहानी भटनागर को फाइनल किया गया।

बेटियों के बाद मां के रोल में लिए जब साक्षी तंवर को कॉल किया गया तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। साक्षी को इस बात पर तब यकीन आया जब वह खुद फिल्म मेकर्स से मिलीं और आमिर खान से भी मुलाकात हो गई। साक्षी ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी भूटान हॉलिडे भी कैंसिल कर दी थी।