22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सलाम वेंकी’ की स्क्रीनिंग में काजोल संग पहुंचे आमिर खान, 9 दिसंबर को होगी रिलीज

Salaam Venky Screening: काजोल की अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग मे दिखा सितरों का जमावड़ा। आमिर खान, युवराज सिंह, हर्षाली मल्होत्रा,तनुजा से लेकर तनीषा मुखर्जी तक सभी सितारे शामिल हुए। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का रोल निभाने वाली छोटी सी मुन्नी को देखकर सभी चौक गए। क्योंकि अब छोटी सी मासूम मुन्नी हो गई है बड़ी और बेहद खूबसूरत।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 08, 2022

salaamvenky.jpg

Salaam Venky Screening

Salaam Venky: काजोल की अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी की स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार को मुंबई में आयोजित की गई। फिल्म salaam venky की स्क्रीनिंग में कई सेलिब्रिटिज ने शिरकत की, पूरा माहौल बलीवुड के सितारों से जगमगा रहा था। फिल्म में लीड रोल निभा रहीं काजोल के फना को-स्टार आमिर खान, से लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह, तनुजा, तनीषा मुखर्जी, शरद केलकर और बजरंगी भाईजान की मुन्नी हर्षाली मल्होत्रा के अलावा बाकी सभी स्टार्स शामिल हुए। आपको बता दें कि फिल्म सलाम वेंकी का निर्देशन रेवती ने किया है। 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म 'LOVE' में नजर आईं रेवती ने इस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहीं हैं। इस फिल्म में काजोल के बीमार बेटे के रूप में विशाल जेठवा नजर आएंगे। विश्ला जेठवा अपनी पूरी फैमिली के साथ Salaam Venky screening में पहुंचे। विशाल की मां सिल्क साड़ी में तो भाई कूल लुक में नजए आएं। एक्ट्रेस मधु के लुक की बात करें तो वह कूल लुक में काउ हैट पहनें नजर आईं। इसके अलावा दृश्यम-2 फेम इशिता दत्ता अपने बॉयफ्रेंड वत्सल सेठ के साथ नजर आईं। ईशा देओल और शरद केलकर भी कूल लुक में नजर आए।

स्क्रीनिंग में सितारों का जलवा

सबसे पहले बात करते है फिल्म की लीड हिरोइन यानी की काजोल की तो स्क्रीनिंग के समय काजोल ग्रे और लाल पल्लू की साड़ी में बेहद हसीन दिखीं। kajol के अलावा फिल्म की निर्देशक रेवती वाइट और गोल्डन सिल्क साड़ी में बेहद सुंदर दिखीं जबकि काजोल के बीमार बेटे का रोल निभा रहे विशाल जेठवा ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए।

बूढ़े दिखे आमिर खान

फिल्म 'सलाम वेंकी' में आमिर खान का भी सरप्राइज रोल है। आमिर सफेद बाल और दाढ़ी के साथ डेनिम जैकेट और मैचिंग पैंट में पहुंचे। Aamir khan को देखकर फैंस ने कहा 'बूढ़े हो गए, शेव कर लेते को जवान दिखते'। युवराज ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में हैंडसम दिखे। स्क्रीनिंग में काजोल की मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी भी शामिल हुईं। जहां तनुजा नीले रंग की साड़ी में थीं, वहीं तनिषा रफल्ड, फ्लोरल व्हाइट साड़ी में थीं।


मुन्नी उर्फ हर्षाली

हर्षाली को निटेड व्हाइट ड्रेस में देखा गया और उनके लंबे काले बालों ने उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा कि 'जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए ....भावनात्मक रोलर कोस्टर...।'

दृश्यम 2 फेम इशिता दत्ता

फिल्म दृश्यम 2 फेम इशिता दत्ता अपने पति और एक्टर वत्सल सेठ के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। वह एक छोटी लाल जैकेट और लाल पैंट में थी। एक्ट्रेस ईशा देओल, शरद केलकर, वरुण शर्मा, मधु, अहाना कुमरा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी फिल्म स्क्रीनिंग में शिरकत की।

सलाम वेंकी युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नु वेंकटेश की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) थी और 2004 में उनकी मृत्यु हो गई थी। काजोल ने कहा है कि सलाम वेंकी पर काम करने से उन्हें इतना फायदा हुआ कि उन्होंने ज्यादातर फिल्म के रोने वाले सींस को ग्लिसरीन के बिना शूट किया। फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें
विक्की कौशल के बिना अकेले कहा घूम रहीं हैं कैटरीना कैफ, देखें तस्वीरें