
Salaar Box Office Collection Day 19: प्रभास स्टारर ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया हुआ है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। ‘सालार’ के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज के पहले दिन इसे देखन के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और इसी के साथ इसने 90 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर इतिहास रच दिया था।
फिल्म ने किया जबरदस्त कलेक्शन
‘सालार’ के आगे एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख की ‘डंकी’ भी फीकी साबित हुई और इस फिल्म ने जमकर कमाई की। हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रभास की ‘सालार’ की कमाई का ग्राफ भी काफी गिर गया है।
‘सालार’ ने 19वें दिन की इतनी कमाई
प्रभास की ‘सालार’ तमिल तेलुगु सहित हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी और इसे साउथ के साथ नॉर्थ में भी ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ खाता खोला था और फिर पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई 308 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 70.1 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘सालार’ की कमाई लगातार घट रही है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। फिल्म ने मंगलवार को ₹ 2.15 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
फिल्म के बारे में
प्रभास और पृथ्वीराज के साथ-साथ फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी भी हैं। यह खानसार नामक एक काल्पनिक शहर से जुडी कहानी है, जिस पर तीन जनजातियों - मन्नार, शौर्यांग और घनियार का शासन है। इस शहर में युद्ध छिड़ जाता है जब मन्नार बचपन के दो दोस्तों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करके शहर का एकमात्र शासक बनने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें: मुमताज अब नहीं करेंगी फिल्मों में कभी वापसी? एक्ट्रेस ने खोला राज
Published on:
10 Jan 2024 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
