
Salaar Box Office Collection Day 3 Prediction: फैंस एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 22 दिसंबर को फैंस का इंतजार खत्म हुआ और प्रभास की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए थिएटर में फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी वजह से फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग की।
'सालार' ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 'सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसी के साथ फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। पहले दिन की जबरदस्त कमाई करने के बाद अब फिल्म के तीसरे दिन की शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जिसके मुताबिक प्रभास की फिल्म ने ₹ 20.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल का कलेक्शन ₹ 167.68 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं।
फिल्म का क्रेज
‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग कर पठान, जवान, डंकी सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म का क्रेज सातवें आसमां पर है। पैन इंडिया फिल्म 'सालार' का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, और जगपति बाबू रेड्डी सहित कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को मिली नई कुर्सी, पति निक जोनास का आया ऐसा रिएक्शन
Published on:
24 Dec 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
