
सालार ने शनिवार को किया शानदार कलेक्शन
Salaar Box Office: प्रभास की फिल्म 'सालार' को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म का ये पूरा महिना काफी जबरदस्त रहा है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी रिलीज के साथ ही सालार ने थिएटर्स के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्थ कर दिए थे और ओपनिंग पर धमाल मचाया था। सालार को लेकर फैंस में अभी भी वही जोश और जूनून देखा जा सकता है फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। शनिवार को कम ही सही पर जो कलेक्शन सालार ने किया वह काफी जबरदस्त रहा। आईये जानते हैं फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है।
सालार ने 30वें दिन किया इतना कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 30)
ANDITO NEWS के अनुसार सालार ने शनिवार को करोडों में कलेक्श न करके लाखों में किया है पर फिर भी ये काफी बेहतरीन है सालार ने रिलीज के 30वें दिन यानी 20 जनवरी शनिवार को 20 लाख का तूफानी कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 405.64 करोड़ हो गई है।
बता दें, डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार 20 जनवरी को OTT नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है पर अभी फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ में ही स्ट्रीम की गई है हिंदी में ये फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज हो जाएगी।
Published on:
21 Jan 2024 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
