28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salaar Box Office: ‘सालार’ का मंगलवार को चला जादू, 12वें दिन रोके नहीं रूकी कमाई

Salaar Box Office Collection Day 12 Prediction: फिल्म 'सालार' के मंगलवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस खिड़की पर अच्छी कमाई कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
salaar_box_office_collection_day_12_prediction_tuesday.jpg

सालार 12वें दिन करेगी शानदार कमाई

Box Office Collection: निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है। सालार 22 दिसंबर को डंकी के एक दिन बाद रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब सालार के मंगलवार के आंकड़े भी आ चुके हैं। Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के अनुसार सालार के 12वें दिन के नंबर्स जारी कर दिए हैं। अर्ली ट्रेड से पता चल रहा है कि फिल्म करोड़ों में कमाई कर सकती है।

12वें दिन इतना कमाएगी 'सालार' (Salaar Box Office Collection Day 12 Prediction)
Sacnilk ने जो सालार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी किए हैं उनके अनुसार प्रभास की फिल्म सालार अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी 2 जनवरी मंगलवार को 1.33 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। फिर फिल्म का कुल कलेक्शन 362.15 करोड़ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office: सालार' ने 1 जनवरी को मचाया तहलका, 11वें दिन झमाझम हुई कमाई