बॉलीवुड

Salaar: 8 दिन पहले ही ‘सालार’ की कहानी का चल गया पता, जानें प्रभास कि फिल्म का बजट और एंगल

Salaar: साउथ एक्टर प्रभास कि अपकमिंग फिल्म सालार 22 दिसंबर वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज के 8 दिन पहले डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के कैरेक्टर्स और कहानी को लेकर बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।  

less than 1 minute read
Dec 14, 2023

Salaar: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बानी फिल्म सालार वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है। ये फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। प्रभास की फिल्म को लेकर चौकाने वाले सच सामने आए हैं। आइये जानते हैं सच्चाई।

सालार के चौकाने वाले खुलासे
डायरेक्टर प्रशांत नील ने सालार के पहले रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की कहानी में हैं दो दोस्त, जिनकी एक इमोशनल कहानी है, जो खानसार की दुनिया को दिखाएगी। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने दोस्तों का रोल निभाया है। प्रशांत नील ने यह भी बताया कि उनका उद्देश्य सालार के माध्यम से एक हिंसक दुनिया को पर्दे पर प्रस्तुत करना है जिसे वह "खानसर" कहते हैं। उन्होंने दोनों स्टार्स की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में हर एक्शन सीक्वेंस भावनाओं से भरा हुआ है और यह एक्शन और भावना के बीच सही संतुलन है। सालार 2 घंटे और 55 मिनट की फिल्म है और इसे सेंसर बोर्ड द्वारा ए रेटिंग मिली है।

सालार फिल्म का बजट
प्रभास की सालार को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म में प्रभास-पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू भी लीड रोल में है। आपको बता दें कि सालार की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होने वाली है, जो 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है। डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू,बोमन ईरानी और विक्की कौशल लीड रोल में हैं।

Published on:
14 Dec 2023 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर