13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salaar Second Trailer Release: ‘सालार’ के ट्रेलर में दिखा प्रभास का तूफान, ‌2 मिनट 53 सेकंड में एक्शन का बवंडर

Salaar Second Trailer Release: प्रभास की फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के प्रभास के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आप भी देखें ट्रेलर...  

2 min read
Google source verification
salaar_release_trailer_.jpg

‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद फैंस की निगाहें साउथ सुपरस्टार प्रभास पर टिकी हुई हैं।

Salaar Second Trailer Release: ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए प्रभास और एक्ट्रेस श्रुति हासन स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

‘आदिपुरुष’ की असफलता के बाद फैंस की निगाहें साउथ सुपरस्टार प्रभास पर टिकी हुई हैं। इसी बीच 'सालार' का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर हो गया था फिदा, तस्वीर सामने आने पर ‌जिंदगी हो गई थी तबाह!

होम्बले फिल्म्स ने बीते रविवार (17 दिसंबर) को करीब 11 बजे सालार का अपडेट साझा किया था कि प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'द फाइनल पंच, सालार का ट्रेलर कल (18 दिसंबर) सुबह 10:42 बजे रिलीज होगा।' फिल्म के टीजर रिलीज के बाद फैंस और दर्शक फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

‘सालार’ के ट्रेलर को होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जगपति बाबू एक दमदार विलेन की भूमिका में है, जिसकी अलग दुनिया और नियम होते हैं। जैसे ‘केजीएफ’ में दिखाया गया था, ठीक वैसा ही एक साम्राज्य ‘सालार’ में देखने के लिए मिल रहा है। उन्हें क्राइम की दुनिया का बादशाह दिखाया गया है। प्रशांत नील ने फिल्म को ‘केजीएफ’ स्टाइल में ही बनाया है।

Salaar Second Trailer का देखें वीडियो:

एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी दमदार रोल में अलग अंदाज में नजर आए। वहीं, फिल्म में प्रभास की एक्शन मोड में धांसू एंट्री होती है। इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका कहीं ना कहीं ‘केजीएफ’ से ताल्लुक है। इसके एक्शन सीन्स और किरदारों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय का 27 सेकंड का वीडियो आया सामने, देखें क्या है सच्‍चाई

114 दिनों में शूट हुई ‘सालार’
प्रभास की ‘सालार’ को लेकर डायरेक्टर प्रशांत नील ने कई दिलचस्प बातें शेयर की। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इसे शूट करने में करीब 114 दिन लगे। इसे दुनियाभर के अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इसकी शूटिंग हैदराबाद से 5 घंटे की दूरी पर सिंगानेरी माइनस से लेकर साउथ पोर्ट्स, मंगलौर पोर्ट, वायजेक पोर्ट के अलावा एक छोटे से हिस्से की शूटिंग यूरोप में भी की गई। फिल्म में प्रभास के रोल को लेकर बताया कि एक्टर इसमें काफी वॉयलेंट नजर आने वाले हैं। इसमें उनका जबरदस्त एक्शन अंदाज दर्शकों और फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है।