17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के पिता सलीम का छलका दर्द, कहा- बेटा जेल में था तो पानी तक नहीं पी पाता था बस…

Salman Khan के पिता Salim Khan ने एक Interview के दौरान बताया कि जब सलमान Jail गए थे तो उनके परिवार को कितने दुखों का सामना करना पड़ा था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 06, 2019

salim khan salman khan

salim khan salman khan

बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan का काला हिरण शिकार मामला किसी से नहीं छिपा है। आजतक उनके परिवार ने इस बारे में बातचीत नहीं की। लेकिन हाल में सलमान के पिता Salim Khan ने एक Interview के दौरान बताया कि जब सलमान Jail गए थे तो उनके परिवार को कितने दुखों का सामना करना पड़ा था।

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया, 'जब सलमान खान को 18 दिन की जेल हुई थी तो हम लोगों को पानी पीते वक्त गिल्टी फील होता था, रात में एसी चलाते वक्त तकलीफ होती थी। हम सोचते थे कि वो किस हालत में सो रहा होगा। उसने बताया था कि वहां दरी बिछा देते हैं और पानी रख देते हैं। ये सब जानकर तकलीफ तो होती है। लेकिन लॉ में ऐसा कोई प्रॉविजन नहीं है कि मां या बाप को तकलीफ होती है तो बेटे को सजा नहीं होगी।'

इस इंटरव्यू में सलीम खान ने कैदी नंबर 343 जिक्र भी किया। सलीम खान के मुताबिक जेल में नाम सीधे नंबर में बदल जाता है। सलीम खान ने बताया कि जब वो जोधपुर जेल में सलमान से मिलने गए तो वहां जेलर ने कहा कि कैदी नंबर 343 को लेकर आओ। सबने देखा तो वो सलमान थे और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी, बाल बिखरे हुए थे।

सलीम खान ने वो वाकया याद करते हुए बताया, 'वो आया थोड़ी देर बैठा रहा। उसकी मां से मैंने कहा कि रोना मत। मगर ऐसा कहां होता है। वो फूटकर रो पड़ी। सलमान को इस बात की तकलीफ रही कि उन्होंने मां-बाप को बहुत तकलीफ पहुंचाई है।'