दीपिका पादुकोण ने भी 2013 में ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था, जब उनकी 2013 में रिलीज़ हुई 4 फिल्में रेस-2, ये जवानी है दीवानी, राम लीला और चेन्नई एक्सप्रेस ने 632 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अनुसार दीपिका अबतक की इकलौती ऐसी हीरोइन हैं जिनकी फिल्मों ने एक साल में इतना कलेक्शन किया है।