सलमान खान 28 सितंबर 2002 की रात को जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल से बांद्रा स्थित अपने घर आ रहे थे। उनके साथ बॉडीगार्ड रवीन्द्र पाटिल और सिंगर कमाल खान थे। बांद्रा में हिल रोड स्टेशन पर अमरीकन एक्सप्रेस बेकरी के पास उन्होंने अपनी सफेद रंग की टोयोटा लैंड क्रूजर कार को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। फुटपाथ पर सो रहे लोग एवन बेकरी के कर्मचारी थे। हादसे के बाद सलमान मौके से फरार हो गए। रवीन्द्र पाटिल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि हादसे के वक्त सलमान ही गाड़ी चला रहे थे। दूसरे दिन सुबह सलमान ने सरेंडर कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। उनके खून के नमूने लिए गए। जांच में सामने आया कि सलमान ने शराब पी रखी थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर 19 लाख रुपये मुआवजा सलमान ने दिया। इनमें से 10 लाख रुपये मृतक नुरुल्लाह के परिवार को दिए गए।