26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की हीरोइन को 38 साल की उम्र में लगा इश्क का चस्का, 5 साल छोटे लड़के से लगा बैठी दिल

Shiv Thakare-Daisy Shah डेजी शाह और शिव ठाकरे इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अपने गेम प्लान का जलवा दिखाते देखे जा सकते हैं। शिव की अच्छी फैन फॉलोइंग है। डेजी भी फेमस सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। पिछले कई दिनों से दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आई हैं। इनमें कितनी सच्चाई है इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification
shiv_thakare_dating_daisy_shah.jpg

Daisy Shah On Dating Rumours With Shiv Thakar: टीवी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में सलमान खान की एक्ट्रेस रह चुकीं 38 साल की डेजी शाह और बिग बॉस 16 फेम 33 साल के शिव ठाकरे भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।

वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के दौरान डेजी शाह और शिव ठाकरे अच्छे दोस्त भी बन गए। एक साथ रील्स पोस्ट करने से लेकर इवेंट्स में एक-दूसरे के साथ स्पॉट होने तक, इन दिनों दोनों को पब्लिकली काफी स्पॉट किया जा रहा है उनकी बॉन्डिंग और लगातार पब्लिकली स्पॉट किए जाने के बाद दोनों के डेटिंग रुमर्स भी उड़ रहे हैं। वहीं अब डेजी शाह ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

डेजी शाह ने शिव ठाकरे को डेट करने के रुमर्स पर किया रिएक्ट
हाल ही में ईटाइम्स टीवी से शिव ठाकरे के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों के बारे में बात करते हुए डेज़ी ने कहा, "शिव ठाकरे के साथ लिंकअप की अफवाहों से हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता है। यह सिर्फ इतना है कि हम चीजों को अपने तरीके से निपटाने की कोशिश करते हैं क्योंकि जब तक हम यह अनाउंस नहीं कर देते कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तब तक हम नहीं चाहेंगे कि मीडिया, लोग या फैंस ये फैसला करें कि हम डेटिंग कर रहे हैं या एक रूमर्ज कपल है। आइए बाहर आकर कहें। हम सिर्फ दोस्त हैं, अभी फ़िलहाल."

दोस्ती को इफेक्ट करते हैं रूमर्स?
यह पूछे जाने पर कि क्या ये अफवाहें उनकी दोस्ती को प्रभावित करती हैं तो इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "तो, यह हमारे बॉन्डिंग या दोस्ती को इफेक्ट नहीं करती है।

वास्तव में, हम पहले की तुलना में और ज्यादा फ्रेंडली हो गए हैं। यह ठीक है कि हम अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक रखने की कोशिश करते हैं। हम इसे दुनिया के सामने डिसप्ले करना पसंद नहीं है. मेरा मानना है कि आप जितना ज्यादा दुनिया को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे, उन्हें चीजों को स्क्रूटनाइज के लिए उतना ही कंटेंट मिलता जाएगा।"

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। शोहित शेट्टी के इस शो में एंटरटेनमेंट फील्ड के कई सेलेब्स खतरों का सामना कर रहे हैं।

जानें कौन हैं शिव ठाकरे
महाराष्ट्र के रहने वाले 34 वर्षीय शिव ठाकरे एक कोरियोग्राफर हैं, जो कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं इसके अलावा वह रोडीज राइजिंग सीजन (सीजन 14) और बिग बॉस मराठी (सीजन 2) के प्रतियोगी भी रह चुके हैं। और वर्ष 2022 में उन्हें बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा भी बनाया गया था।