
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) भले ही इस वक्त बॉलीवुड की फिल्मों से दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियोज़ को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वो बुलेट दौड़ाती नजर आ रही हैं। जरीन खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों को जरीन के ये वीडियो काफी पसंद आ रही है।
View this post on InstagramLaali tho chali ... 🏍💨💨💨 #Throwback #TbT #Yezdi #Punjab #ZareenKhan
A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on
जरीन खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'लाली तो चली।' जरीन ने यह वीडियो दो घंटे पहले पोस्ट किया है और अब तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। जरीन खान (Zareen Khan) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ग्राउंड में बुलेट चलाना सीख रही हैं और कुछ बॉडीगार्ड भी उनके साथ हैं। इस वीडियो को बैकग्राउंडर में पंजाबी गाना भी बज रहा है।
View this post on InstagramKiddan ji ! 🏍💨💨💨 #Daaka vekhya ki ni Hun tak ?! #ZareenKhan
A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on
इससे पहले जरीन खान (Zareen Khan) बुलेट की सवारी करते हुए तस्वीर पोस्ट कर चुकी हैं। उस तस्वीर को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। जरीन खान इन दिनों पंजाबी फिल्मों में काफी बिजी हैं। लेकिन खबर आ रही है पंजाबी फिल्मों के अलावा जरीन जल्द ही साउथ की फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि जरीन खान ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने सुर्खियां तो खूब बटोरीं थीं कि लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
Published on:
05 Dec 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
