26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार से लेकर सलमान ख़ान तक, जानिए एक विज्ञापन के लिए कितनी बड़ी रकम लेते हैं ये सेलेब्स

बाॅलीवुड सेलेब्स फिल्मों से ज्यादा कमाई विज्ञापन के जरिए करते हैं। कई एक्टर तो ऐसे भी हैं जो कि कई फिल्मों में बीना फ्रीस के भी काम कर चुके हैं। लेकिन यह एक्टर किसी भी चीज का विज्ञापन करने के लिए करोड़ो रुपये वसूलते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 29, 2022

salman khan and akshay kumar how much celebs charge for advertisement

salman khan and akshay kumar how much celebs charge for advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स(Bollywood Celebs) की फैंन फोलोइंग काफी शानदार होती हैं। इसी को देखते हुई सभी अपने उत्पाद या वस्तु का विज्ञापन बाॅलीवुड सेलेब्स से करवाना चाहते हैं। ऐसे में चंद सेकेंड की एड से सेलेब्स करोड़ों रुपये कमा लेते हैं। जितना एक आम व्यक्ति पूरे जीवन में भी नही कमा पाता हैं। चलिए आज जानते हैं कि हम सबके चहेते सुपरस्टार्स एक विज्ञापन के लिए कितनी फ़ीस वसूलते हैं और फिर हमें उस चीज़ को ख़रीदने को कहते हैं।

1. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हाल ही में एक पान मसाला का एड कर विवादों में घिर गए थे। इसके बाद उन्होंने उस विज्ञापन से हट गए। वो एक कमर्शियल एड के 8 से 10 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं। बता दे कि बाॅलीवुड में कई सेलेब्स को इतनी फीस एक पूरी फिल्म करने के लिए मिलती हैं। लेकिन खिलाड़ी कुमार इतने पैसे चंद मिनटो में कमा लेते हैं।

2. दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण भी कई विज्ञापनों में दिखाई देती हैं। इनकी फ़ीस 7 से 10 करोड़ रुपये है। बता दे कि दीपिका पादुकोण की फैंन फोलोइंग काफी शानदार हैं।

3. सलमान ख़ान

सलमान ख़ान की फैंन फोलोइंग काफी शानदार होती हैं। करोड़ो की तदाद में लोग उन्हें पंसद करते हैं। पान मसाला से लेकर Pepsi तक सबका एड करते हैं सलमान ख़ान। इन्हें एक विज्ञापन में कास्ट करने के लिए आपको 4 से 10 करोड़ रुपये देने होंगे।

4. कटरीना कैफ़

कटरीना कैफ़ की बात करें तो अब वह भी बाॅलीवुड पर राज करने लगी हैं। Lenskart, Tropicana, Slice जैसे ब्रैंड्स की एड करती हैं कटरीना कैफ़।इनकी फ़ीस भी बहुत हाई-फ़ाई है, ये एक विज्ञापन के 1 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेलिब्रिटी बनीं Alia Bhatt, हॉलीवुड के कई सेलेब्स को छोड़ा पीछे