12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल बाद एक बार फिर सलमान और रवीना की जोड़ी मचाएगी धूम, जानें पूरी खबर

सलमान और रवीना आखिरी बार फिल्म 'कहीं प्यार न हो जाए' में साथ नजर आये थे।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 09, 2018

salman khan

salman khan

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती है। सलमान खान और रवीना टंडन की जोड़ी फिल्मों में बेहद पसंद की जाती रही है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी साथ किया है। बात दें कि सलमान अपने रियलिटी शो 'दस का दम' में रवीना टंडन के साथ नजर आने वाले हैं। सलमान और रवीना आखिरी बार फिल्म 'कहीं प्यार न हो जाए' में साथ नजर आये थे। 18 साल बाद एक बार फिर यह जोड़ी साथ नज़र आ सकती हैं।

सलमान के साथ गेम खेलती आएंगी नजर:
सूत्रों की मानें तो 'दस का दम' शो में रवीना इस शो के होस्ट सलमान के साथ गेम खेलने के लिए सिलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित की गई हैं। वह इस शो के लिए बुधवार को शूटिंग करेंगी। जब रवीना टंडन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जिंदगी के हर स्टेज पर हर किसी का कोई न कोई दोस्त होता है। वह लकी है जिसका हर स्टेज पर एक ही दोस्त हो। वह खूबसूरत दिल वाले व्यक्ति हैं, जो मेरे साथ तब खड़े रहे जब मैं स्टम्प्ड प्रोड्यूस कर रही थी। मैं वाकई उनसे प्यार करती हूं।'

सलमान ने की अपने को—स्टार की मदद:
बॉलीवुड एक्टर सलमान के फिल्म की एक्ट्रेस रह चुकी पूजा डडवाल लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। पूजा ने सलमान के साथ फिल्म 'वीरगति' में काम किया था। पूजा को टीबी और फेफड़ों से संबंधित बीमारी थी। जिसकी वजह से दिन ब दिन कमजोर होती चली गईं। इस साल मार्च में पूजा की इस बीमारी के बारे में जब खबर आई थी। उस वक्त यह केस मीडिया में छा गया था। बात दें कि मार्च में जिस वक्त पूजा को मुंबई के शिवड़ी के टीबी अस्पताल में ऐडमिट कराया गया था तो तब उनका वजन सिर्फ 23 किलो था। साथ ही उन्होंने कर सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद जब सलमान को उनकी इस हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने बिना देरी किए 'बीईंग ह्यूमन' की एक टीम को पूजा की देख-रेख और इलाज का काम सौंप दिया। उनकी इस टीम ने पूजा को कपड़े, दवाइयां, गिफ्ट और नगद राशि देकर प्राथमिक मदद की। इसके साथ ही सलमान ने पूजा के इलाज में जितना भी खर्चा आया उसे खुद ही पूरा किया। साथ ही उनके सारे बिलों का भुगतान भी सलमान ने ही किया।