15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के पिता करते थे ड्राइवर का काम, सलमान की भी रह चुकी हीरोइन

शुरूआती दिनों में यह अभिनेत्री बैक डांसर के रूप में काम करती थी। जब कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने यह सलाह दी।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Aug 08, 2018

Actress

इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के पिता करते थे ड्राइवर का काम, सलमान की भी रह चुकी हीरोइन

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए कई अभिनेता और अभिनेत्री संघर्ष करते हैं और मेहनत के दम पर सफलता का मुकाम भी हासिल करते हैं। एक ऐसी ही अभिनेत्री हैं डेजी शाह।

हाल ही में रेस थ्री में उनका डायलॉग 'our business is our business none of your business' काफी चर्चित हुआ। सलमान के साथ फिल्म करने के लिए अपने शुरूआती दिनों में उन्हें भी काफी पापड़ बेलने पड़े।

करियर के शुरूआती दिनों में डेजी ग्रुप में बतौर बैक डांसर के रूप में काम करती थी। जब बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने डेजी को अपने डांसिंग ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी।

डेजी लगभग दो साल तक उस डांसिंग ग्रुप में रहीं और इसी के साथ वह मॉडलिंग भी करती रहीं। इसी दौरान उन्हें बॉडीगार्ड फिल्म में करीना की सहेली का रोल आॅफर किया गया जिसे करने से डेसी ने इंकार कर दिया और उन्होंने साउथ की फिल्मों का रूख किया।

बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री डेसी की एंट्री सलमान की फिल्म 'जय हो' से हुई। हाल ही में डेसी सलमान की फिल्म रेस थ्री में भी नजर आईं।

डेसी की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं में एक का खुलासा उन्होंने कुछ दिन पहले किया था जिसके बारे में शायद आपको पता ना हो।

एक इंटरव्यू के दौरान डेजी ने इस बात का खुलासा किया कि वह एक ड्राइवर की बेटी है। जी हां, एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली डेजी के पिता ड्राइवर का काम करते थे।

डेजी ने इस दौरान कहा कि, चाहें वह कितनी भी बड़ी अभिनेत्री क्यों न बन जाए, लेकिन इस बात को भूलना उनके लिए नामुमकिन है कि वह एक ड्राइवर की बेटी है। इतना ही नहीं डेजी इस बीच काफी इमोशनल हो गईं।

अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उनका कहना था कि, अगर वह इस मुकाम तक पहुंच सकती हैं तो कोई भी पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिये मेहनत करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर कोई मेहनत करता है तो किस्मत हमेशा उसका साथ देती है।