31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने सालों तक की सलमान की सेवा, अब उन्हीं के बेटे को फिल्म स्टार बनाएंगे दबंग खान

सलमान ने बहनोई आयुष शर्मा से लेकर वरीना हुसैन, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, स्नेहा उलाल, जरीन खान आदि को लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification
salman-khan-announces-hell-launch-his-bodyguard-sheras-son-tiger

salman-khan-announces-hell-launch-his-bodyguard-sheras-son-tiger

Salman Khan Announces He Will Launch His Bodyguard Shera's son Tiger: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री में नए टैलेंट को मौका देने के लिए मशहूर हैं। हाल में उन्होंने अपने प्रोडेक्शन की फिल्म 'नोटबुक' से प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को लॉन्च किया है। अब 'दबंग खान' ने यह घोषणा की है कि अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को लॉन्च करने वाले हैं। इन दिनों वह स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।

बॉलीवुड में कई स्टार्स किड्स को लॉन्च करने के बारे में सलमान ने मीडिया को बताया, 'शेरा के बेटे टाइगर को अभी तैयार किया जा रहा है। वह पहले से ही कई निर्माताओं और निर्देशकों की नजर में हैं लेकिन शेरा को लगता है कि मैं उनके बेटे के लिए एक स्क्रिप्ट का सबसे अच्छा जज बनूंगा, इसलिए मैं अब स्क्रिप्ट खोज रहा हूँ। मुझे अभी तक कुछ योग्य नहीं मिला है।' बता दें कि टाइगर इससे पहले सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सुल्तान' में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुके हैं।

गौरतलब है कि सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा से लेकर वरीना हुसैन, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, स्नेहा उलाल, जरीन खान आदि को लॉन्च किया है।