13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमार अभिनेत्री पूजा की गुहार पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, ऐसे कर रहे मदद

सलमान ने कहा है कि वे पूजा की यथासंभव मदद करेंगे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 25, 2018

Salman and Pooja

Salman and Pooja

पैसों की तंगी और टीबी की बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री पूजा डडवाल को सलमान खान की मदद मिली है। सलमान ने कहा है कि वे पूजा की यथासंभव मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हेलन आंटी पूजा के संपर्क में हैं। अभिनेता सलमान पुणे में एक समारोह के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया ने जब पूजा के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह उसकी हरसंभव मदद करेंगे।

बीइंग ह्यूमन के जरिए हो रही मदद:
सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए पूजा की मदद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूजा को 50 हजार रुपये की रकम दी जा रही है। साथ ही उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बात की है। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो पूजा को बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी सेहत पहले से बेहतर है।

सलमान के साथ किया था काम:
पूजा डडवाल ने सलमान के साथ 1995 में आई फिल्म 'वीरगति' में काम किया था। इस फिल्म में पूजा लीड रोल में थी। इसके अलावा भी पूजा ने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं।

सलमान से लगाई थी मदद की गुहार:
पूजा ने मदद के लिए सलमान खान से भी संपर्क करने की कोशिश की थी। उन्होंने सलमान के लिए एक वीडियो भी बनाया था ताकि सलमान उस वीडियो को देख लें और उसकी मदद करें। लेकिन सलमान खान अबू धाबी में आगामी फिल्म 'रेस3' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे।

रवि किशन ने की मदद:
सलमान से पहले अभिनेता रवि किशन पूजा की मदद करने के लिए आगे आए। रवि ने पूजा के लिए फल और कुछ पैसे भिजवाए थे। दरअसल पूजा डडवाल फिल्म 'तुमसे प्यार हो गया' में रवि किशन के साथ काम कर चुकी हैं। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी।