26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बजरंगी भाईजान’ के मुन्नी किरदार के लिए डायरेक्टर को बेलने पड़े थे पापड़! 2 हजार ऑडिशन्स के बाद ऐसे मिली थी हर्षाली

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ( bajrangi bhaijaan ) में। इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ( harshali malhotra ) नजर आई थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 17, 2022

bajrangi-bhaijaan_1436943332110.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में बच्चों पर आधारित होती हैं। ऐसे में किसी भी डायरेक्टर के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ था सलमान खान ( Salman Khan ) स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ( bajrangi bhaijaan ) में। इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ( harshali malhotra ) नजर आई थीं। इसमें हर्षाली का नाम मुन्नी था। आज एक्ट्रेस मुन्नी के नाम से जानी जाती हैं। कहीं न कहीं इस फिल्म ने हर्षाली की पहचान बदल दी। लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। मुन्नी के रोल को पाने के लिए हर्षाली को 2 हजार चाइल्ड आर्टिस्ट को कॉम्पिटिशन देना पड़ा था।

हाल ही IMDB इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कबीर खान ( kabir khan ) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि आखिर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी के किरदार के लिए हर्षाली को कैसे चुना गया था। वीडियो में कबीर ने बताया कि वह स्क्रिप्ट के हिसाब से ऐसी छोटी बच्ची चाहते थे। जो कुछ न बोले लेकिन बिना बोले अपनी बात रख दे। इसके लिए कबीर खान ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा से संपर्क किया। इसके बाद प्रोड्यूसर और निर्देशक ने 5 साल से लेकर 7 साल की करीब 2 हजार बच्चियों का ऑडिशन लिए। इन 2 हजार में से सिर्फ 10 लड़कियों चुना गया। इसके बाद सभी में हर्षाली मल्होत्रा मुन्नी के किरदार के लिए चुनी गईं।

गौरतलब है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अच्छी खासी कमाई की थी। यह सलमान खान की टॅाप ब्लॅाक बस्टर फिल्मों में से एक हैं। अगर कबीर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह अबतक फिल्म '83', 'एक था टाइगर' ( ek tha tiger ) , 'ट्यूबलाइट' ( tubelight ) जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिलहाल निर्देशक अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें कार्तिक आर्यन ( kartik aryan ) लीड किरदार अदा करेंगे।