26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के डूबते करियर को संवारा सलमान ने, बने गॉडफादर

सलमान ने कई सितारों के डूबते करियर को बचाया है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Feb 19, 2018

Salman khan

Salman khan

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने इस इंडस्ट्री में कई लोगों को सपोर्ट किया है। सलमान ने कई सितारों के डूबते करियर को बचाया है। वहीं कई लोगों को बॉलीवुड में सलमान ने ही जगह दिलाई है। इनमें कई बड़ी अभिनेत्रियों के भी नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिनका करियर सलमान खान की वजह से संवरा है या फिर हम सलमान को उनका गॉडफादर भी कह सकते हैं।

कैटरीना कैफ:
सलमान और कैटरीना कैफ की कहानी तो बॉलीवुड में काफी फेमस है। कैटरीना ने वैसे तो बॉलीवुड में काफी फिल्में की है लेकिन उनको अपने करियर का सबसे बड़ा पहला ब्रेक सलमान ने ही दिया दिया था। सलमान ने कैटरीना को वर्ष 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया‘ में लिया था। इसके बाद भी सलमान ने कैटरीना को कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम दिलाया। एक समय कैटरीना सलमान से दूर हो गई और कैटरीना की फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गई। जब कैटरीना वापस सलमान के पास लौटी तो सलमान ने फिर से उनका करियर संवारने में मदद की और उन्हें फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में लीड रोल दिलाया और कैटरीना फिर सुर्खियों में आ गई।

ऐश्वर्या राय:

सलमान और ऐश्वर्या के प्यार के किस्से बॉलीवुड में काफी मशहूर हैं। ऐश्वर्या को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से पहचान मिली। इस फिल्म में ऐश्वर्या को सलमान के कहने से ही लिया गया था। इसके अलावा भी सलमान ने ऐश्वर्या को कई बड़ी फिल्में दिलाकर उनका करियर संवारने में मदद की।

डेजी शाह:
सभी जानते हैं कि अभिनेत्री बनने से पहले डेजी शाह एक डांसर थी। सलमान ने डेजी शाह को बॉलीवुड डेब्यू में मदद की और उन्हें अपनी फिल्म 'जय हो' में लीड रोल दिया। इसके अलावा डेजी ने साल 2003 में फिल्म ‘तेरे नाम’ के दौरान सलमान खान के साथ काम किया है।बता दे की इस फिल्म में डेजी ‘लगन लगी‘ गाने पर डांस किया था। इसके अलावा डेजी ने फिल्म ‘हेट स्टोरी 3‘ भी सलमान खान के कहने पर ही की थी।

जरीन खान:
अभिनेत्री जरीन खान को भी बॉलीवुड में जगह दिलाने का श्रेय सलमान को ही जाता है। सभी जानते हैं कि जरीन ने अपने करियर की शुरुवात सलमान की फिल्म ‘वीर’ से की थी। बाद में जरीन ने ‘हॉउसफुल 2’ की और इनके करियर में थोडी गति आई। डेजी की तरह ही ज़रीन नें भी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ सलमान के कहने पर की थी।

जैकलीन फर्नांडीज:

जैकलीन के डूबते करियर को भी सलमान ने ही संवारा है। जैकलीन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मर्डर 2' से की थी। 2013 में फिल्म ‘रेस 2‘ के बाद जैकलीन का करियर डूब रहा था। इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना कम हो गया था। खुद जैकलीन कह चुकी हैं कि वह बहुत ही कठोर समय था। काफी कोशिश करने के बाद भी जब काम नहीं मिला तो ऐसे में सलमान ने उनका हाथ थामा और अपनी फिल्म ‘किक’ में जैकलीन को काम दिया। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर काफी हिट हुई और जैकलीन का डगमगाते करियर ने फिर से गति पकड़ ली।

सोनाक्षी सिन्हा:
सोनाक्षी सिन्हा नें भी अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से की थी। सलमान के साथ काम करने के बाद सोनाक्षी को पीछे मुड़ कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी। सोनाक्षी ने ‘दबंग 2 ‘ में भी काम किया। सलमान के कहने पर सोनाक्षी को कई फिल्में मिली।