26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान का बॉडीगार्ड बनने से पहले ये काम करते थे शेरा, ऐसे बने दबंग खान की ‘परछाई’

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की पहली नौकरी भी मजेदार थी

2 min read
Google source verification
salman_khan_bodyguard_shera_.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) से ज्यादा इन दिनों उनके बॉडीगार्ड शेरा (Shera) खबरों में बने हुए हैं। इसकी वजह उनका राजनीति ज्वाइन करना है। हाल ही में शेरा ने महाराष्ट्र के प्रमुख राजनैतिक दल शिवसेना का हाथ थामा है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के सामने के बादज से सलमान के फैंस उन्हें भाई का पूर्व बॉडीगार्ड कहने लगे हैं। हालांकि आधिकारिक अभी तक शेरा ने ये नहीं बताया है कि वो अब सलमान खान के बॉडीगार्ड है या नहीं।

हॉलीवुड स्टार्स को सिक्योरिटी देते शेरा

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार सलमान के बॉडीगार्ड है। लेकिन उनके बॉडीगार्ड बनने की कहानी दिलचस्प है। दरअसल, जब शेरा का बचपन अपने पिता की ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर ही बीतता था. यहीं उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक चढ़ गया। इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र का खिताब भी जीता। जिसके बाद 90 के दशक वो Wizcraft कंपनी में काम करने लगे। ये उनकी पहली नौकरी थी। यहां वह बाहर से आए हुए हॉलीवुड के स्टार्स को सिक्योरिटी देते थे।

ऐेसे बने सलमान की परछाई

साल 1997 में सलमान खान ने एक शो चंडीगढ़ में किया था. लेकिन सिक्योरिटी का अरेंजमेंट ना होने के चलते लोगों की भीड़ स्टेज पर आ गई थी और शो रद्द करना पड़ा। इस बात के बाद सलमान का परिवार को उनके सिक्योरिटी की चिंता होने लगी। इसके बाद सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने शेरा को ऑफिस बुलाया. इससे पहले सोहेल शेरा से एक पे मिल चुके थे। सोहेल ने उनसे नौकरी छोड़ भाई का बॉडीगार्ड बनने को कहा। वो भी इसे सुनतो मान गए। इसके बाद से शेरा को सलमान की परछाई बन गए। सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जाते हैं । जब सब कुछ सही होता है तो सलमान को बुलाया जाता है।शेरा करीब 20 सालों से सलमान के साथ हैं।शेरा आज सलमान के लिए एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं। भाई उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं।हालांकि बताया जाता है कि आज भी शेरा सलमान को 'मालिक' कहते हैं।