5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भाईजान के बर्थ डे पर एक फैन ने की ऐसी हरकत की खुद शॉक हो गए सलमान खान

Salman Khan Birthday : दबंग खान कहे या सल्लू मियां, भाईजान के चाहने वाले सलमान खान को बेहद प्यार करते है और यह वह है कि सभी फैंस उन्हें प्यार से कई नामों से बुलाते हैं। उनके फैंस के लिए फेवरेट स्टार का जन्मदिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। (Salman Khan Fans) लेकिन एक फैन ने उनके बर्थडे पर ऐसी हरकत कर दी कि खुद (Salman Khan) सलमान खान भी यह देखकर हैरान हो गए।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 27, 2022

salmankhanbirthday.jpg

Salman Khan

Happy Birthday Salman Khan : आज सलमान खान अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सभी स्टार्स और फैंस ने उन्हें अलग-अलग तरह से बधाईयां दी। दबंग अंदाज और किलर स्वैग अगर किसी पर जचता है तो वह है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। (Salman Khan) सलमान का चार्म अनमैचेबल है। सलमान खान बी टाउन के एक ऐसे सितारे हैं, जिनके हर उम्र के फैन है। फिर चाहे वो बूढ़ा हो, जवान हो या फिर बच्चा। सलमान खान की सभी फिल्में ऐसी होती है कि उन्हें हर उम्र के लोग देख सकते हैं। यहां तक की सलमान खान का डांस भी इतना ट्रेंडी और इज़ी होता है कि हर कोई आसानी से उसको कॉपी कर लेता है। सही मायने में कहें तो सलमान की यही सब खासियतें है कि उन्हें सभी बेहद पसंद करते हैं। लेकिन कुछ फैन ऐसे भी होते है जो सलमान के लिए इस कदर क्रेजी होते है कि अंजाने में कुछ ऐसा कर जाते है कि जिसे देखकर स्टार्स भी हैरान हो जाते हैं।


फैन की हैरान करने वाली हरकत

सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उसे गिना नहीं जा सकता। हर उम्र के लोग (bhaijaan) के फैन है, उनकी यह एक और खासियत है जो उन्हें बाकी स्टार्स से बिल्कुल अलग बनाती है। एक फैन ऐसा भी है जो सलमान के लिए केक लाया और जैसे ही सल्लू मियां ने हाछ में केक थामा और चाकू पकड़ा उसे अचानक से ना जाने क्या हो गया कि वह फैन वहां से तुरंत भाग गाया। खैर इस वाक्या को देखकर कुछ देर के लिए सलमान भी हैरानी में पड़ गए।
यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू

पैपराजी संग काटा केक
सलमान खान (Salman Khan) ने तो बर्थडे पर पैपराजी संग भी केक काटा। सलमान खान की पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सलमान खान के केक काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई

स्टार्स संग सेलिब्रेशन
सलमान खान की बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स शामिल हुए। संगीता बिजलानी से लेकर शाहरुख खान। सलमान ने बेहद शानदार तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
यह भी पढ़ें : गौहर खान है प्रेगनेंट, खुद किया इस वीडियो में खुलासा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान साल 2023 में अपनी 'किसी का भाई किसी की जान' (kisi ka bhai kisi ki jaan), और 'टाइगर 3' (Tiger-3) के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। सभी फैंस को (Salman Khan) की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें : तुनिषा शर्मा की बॉडी देख बेहोश हुईं मां, वीडियो देख आपकी आंखें भर आएंगी