Video: सलमान खान के लेटेस्ट वीडियो पोस्ट ने मचाया तहलका, फैंस बोले–‘वाह भाईजान’
Salman Khan: सलमान खान के सबसे लेटेस्ट वीडियो पोस्ट ने रातों रात तहलका मचा दिया। वीडियो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का है। जिसमें सल्लू भाईजान बच्चों के हाथ से फ्रेंच फ्राई खाया और माता सुशीला चरक पर प्यार लुटाते दिखे। इस दौरान फैंस चीयर करते नजर आए। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा,‘बॉलीवुड की आन–बान–शान सलमान खान’ दूसरे ने लिखा,‘भाईजान बच्चों के खाने पर हाथ साफ करते हुए’ एक और ने लिखा, ‘रिस्पेक्ट करना सीखना हो तो भाई से सीखें’ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार का खत्म हुआ स्टारडम! बीच सड़क पर छोड़कर इस हीरो के पीछे भागे फैंस