
इस दोस्त की वजह से बदनाम हुए सलमान खान, बोले- 'इन्होंने मेरी छवि ही ऐसी ही कर दी'
बॉलीवुड के सुपरस्टार जो करोड़ों दिलों में बसते हैं. उनकी फिल्में जब भी रिलीज होती हैं हिट साबित होती हैं. सिनेमा हॉल खचाखच भरे होते हैं. टिकट काउंटर पर हाउसफुल का बोर्ड लग जाता है. सलमान खान की आखिरी बार 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में नजर आए थे. दर्शकों द्वारा उनके अभिनय और किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इस फिल्म की प्रमोशन के समय सलमान को लेकर एक खबर काफी वायरल हुई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि सलमान खान अपने दोस्तों के चलते काफी बदनाम हो चुके हैं.
इसके बारे में सलमान खान ने कपिल शर्मा शो बात करते हुए कहा था कि 'ये बात तो सच है'. दरसअल, अपनी 'अंतिम' फिल्म की प्रमोशन के समय सलमान खान कपिल शर्मा शो 'द कपिल शर्मा शो' में गए थे. जहां कपिल शर्मा ने सलमान खान से कहा था कि 'आपके दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने एक शो में आने के दौरान बताया था कि सलमान का मूड इतना खराब नहीं होता है, लेकिन उसके साथ रहने वाले दोस्त ज्यादा बता देते हैं. ऐसा ही सलमान के साथ अक्सर होता है जब उनके साथ वाले कह देते हैं कि आज उनका मूड खराब है तो सलमान अपने सही मूड को भी जानकर खराब कर लेते हैं और उसके साथ ऐसा अक्सर होता भी रहता है'.
इसी का जवाब देते हुए सलमान ने कहा था कि 'इसके लिए मैं अकेला ही जिम्मेदार नहीं हूं. इन्होंने मेरी छवि ही ऐसी ही कर दी है कि लोग हमेशा सोचते हैं कि सलमान का मूड खराब रहता है. अब कहीं कोई जाना भी चाहे तो ये मना कर देते हैं. ये लोग फोन करके कुछ भी कह देते हैं, लेकिन जब मैं कहता हूं तो ये कहते हैं कि सॉरी. मुझसे से ज्यादा इनको लोगों से नहीं मिलना होता है. खुद मना कर देते हैं कि ये आकर पकाएगा'.
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
वैसे अगर देखा जाए तो सलमान खान अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सलमान खान को लेकर इन दिनों ट्विटर पर 'GOAT' काफी ट्रेंड कर रहा है. फैंस उनकी फिल्मों के पोस्टर शेयर कर उनके नाम के साथ इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका मतलब होता है 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'. इसके अलावा उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो, इन दिनों वो अपने कई आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो जल्द ही 'किक 2' और 'टाइगर 2' में नजर आने वाले हैं.
Published on:
24 Feb 2022 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
