
सलमान खान ने पीएम मोदी की कैबिनेट टीम को बताया शानदार, ऐसे दी बधाई
एनडीए की रिकॉर्ड जीत के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम के साथ- साथ उनके कैबिनेट ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। इसके बाद से लगातार बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। बॅालीवुड स्टार्स भी शपथ ग्रहण के बाद से मत्रियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी।
सलमान खान ने रविवार को ट्वीट कर लिखा,' माननीय प्रधानमंत्री, एक शानदार टीम के लिए बधाई। एक मजबूत और समान भारत बनाने के लिए पूरे मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं।'
इतना ही नहीं इससे पहले सलमान खान ने पीएम को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर भी बधाई दी थी। सलमान ने ट्वीट कर लिखा था, 'प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई। हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं।'
गौरतलब है की सलमान खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ' भारत ' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी। दर्शकों में भाईजान की फिल्म को लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता है। भारत में कैटरीना कैफ और सलमान के अलावा सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सतीश कौशिक और दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं।
Published on:
03 Jun 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
