बॉलीवुड

सलमान खान की ‘दबंग 3’ हिट है या फ्लॉप? जानिए फिल्म की कमाई

अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने दबंग 3 के साथ कड़ा मुकाबला किया। अभी भी दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

2 min read
Jan 05, 2020
dabangg 3: सलमान की फिल्म बीच में छोड़कर थिएटरों से निकले दर्शक-, कहा- ऐसा लगा कोई मुझे टॅार्चर कर रहा है

नई दिल्ली: Dabangg 3 Box Office Collection Day 15: सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साईं मांजरेकर (Saiee anjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को रिलीज हुए दिन 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म की कमाई को लेकर कई आंकड़े सामने आ चुके हैं। लेकिन असली आकड़ा अब सामने आया है। फिल्म ने अभी तक केवल 151 करोड़ का बिजनेस किया है। दबंग खान की दबंग 3 अपनी पिछली फिल्मों से भी बहुत पिछे है। सलमान खान की यह फिल्म उनके दशक की दूसरी सबसे खराब फिल्म है। 100 करोड़ रुपये बजट में तैयार हुई सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं, उसके बावजूद इसकी कमाई में कुछ कमाल नहीं देखने को नहीं मिला। अभी तक के आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने बीते दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में देखा जाए तो 'दबंग 3’ 16 दिनों में 151 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

आपको बता दें 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की शुरूआती कमाई पर देशभर में हो रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के कारण प्रभाव पड़ा था। इतना ही नहीं दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। इसके अलावा 27 दिसंबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने भी दबंग 3 के साथ कड़ा मुकाबला किया। अभी भी दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Published on:
05 Jan 2020 07:49 am
Also Read
View All

अगली खबर