
dabangg 3
बॅालीवुड स्टार 'दबंग 3' की तैयारी शुरू हो चुकी है। अरबाज खान और सलमान फिल्म के प्रीपोड्क्शन के काम में जुट गए हैं। पिछली बार फिल्म में सोनू सूद और 'दबंग 2' में प्रकाश राज विलेन बने थे। लेकिन इस बार सलमान इस फिल्म के लिए नए विलेन की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'दबंग 3' में बतौर विलेन इस बार तेलुगु स्टार जगपती बाबू दिखाई देंगे। ये 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और माना जा रहा है कि 'दबंग 3' में इनका किरदार काफी दमदार होने वाला है। इसी के साथ एक्टर सोनू सूद को आउट कर दिया गया है।
पहले कहा जा रहा था कि 'दबंग 3' में भी सोनू सूद दिखाई देंगे । खुद एक्टर ने भी इस ओर कई बार हिंट दिया था। लेकिन अचानक ही एक नए विलेन के नाम ने सभी को हैरान कर दिया है । इन सब बातों से एक बात तो साफ है कि 'दबंग 3' पिछले दो भागों से काफी हटकर होने वाली है।
1 महीने में शुरु होगी 'दबंग 3' की शूटिंग
फिल्म 'दबंग 3', 2010 में आई फिल्म 'दबंग' का सीक्वल है। इससे पहले इस फिल्म का एक पार्ट और रिलीज हो चुका है। 'दबंग' और 'दबंग 2' अरबाज खान ने ही डायरेक्ट की हैं। खबरो की मानें तो फिल्म की शूटिंग एक महीने के अंदर शुरु कर दी जाएगी। इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म अप्रेल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है।
सलमान की अपकमिंग फिल्में
इस वक्त सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' के आखिरी शूट्स में व्यस्त हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग अबूधाबी में चल रही है। फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं।'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, बॅाबी देओल, अनिल कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरे होते ही सलमान 'दबंग3' की तैयारियों में जुट जाएंगे। इसके अलावा सलमान खान जल्द ही टीवी पर 'दस का दम' शो और 'भारत' की शूटिंग भी शुरु करेंगे।
Published on:
13 May 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
